- दो जुलाई से शुरू होगी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग

LUCKNOW :

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) में गुरुवार को बीए और बीकॉम की कट ऑफ जारी की गई। कट ऑफ में शामिल स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग दो जुलाई से होगी। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। राकेश चंद्रा ने बताया कि चुने गए स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग चार जुलाई तक होगी। इसके बाद पांच से सात तक वेटिंग कैंडीडेट्स की काउंसिलिंग होगी।

दो से पहले फीस जमा करें

उन्होंने बताया कि जो कैंडीडेट्स फ‌र्स्ट कट ऑफ में आए हैं उन्हें कॉलेज की वेबसाइट पर दो जुलाई से पहले फीस जमा करनी है। फीस ऑनलाइन के साथ बैंक चालाना से भी जमा कर सकते हैं।

काउंसिलिंग में साथ लाएं

- फीस रसीद की कॉपी

- दो पासपोर्ट साइज फोटो

- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स

- आरक्षण सर्टिफिकेट

फीस एक नजर में

बीएससी मैथ्स- 6245 रुपए

बीएससी बायोलॉजी- 6485 रुपए

बीए फंक्शनल हिंदी- 4805 रुपए

बीए बिना फंक्शनल हिंदी- 4565 रुपए

बीए की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी सीबीएसई आईएससी

सामान्य 61.80 66.20 66.33

ओबीसी 52.60 56.20 56.20

एससी 43.40 46.40 46.66

बीएससी मैथ्स की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी सीबीएसई आईएससी

सामान्य 77.60 82.60 82.75

ओबीसी 70.80 73.60 75.83

एससी 51.20 55.20 56.80

बीएससी बायोलॉजी की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी सीबीएसई आईएससी

सामान्य 48.40 सभी सभी

ओबीसी 45.00 सभी सभी

एससी 48.28 सभी सभी

नवयुग ने भी जारी की मेरिट

नवयुग ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज में गुरुवार को मेरिट सूची जारी की गई है। प्रिंसिपल सृष्टि सिंह ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट पर यूजी की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। बीए, बीएससी व बीकॉम के कोर्स में आवेदन करने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपनी मेरिट देख सकते हैं। चुने गए कैंडीडेट दो जुलाई से शुरू हो रही काउंसिलिंग में शामिल होकर एडमिशन ले सकते हैं।