- एलयू ने सभी विषयों की प्रस्तावित कट ऑफ वेबसाइट पर अपलोड की

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। फिलहाल, एलएलबी, बीए, बीकॉम समेत दस कोर्सो की कट ऑफ जारी की गई है। बीकॉम रेगुलर व ऑनर्स कोर्स की काउंसिलिंग के बाद बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में एडमिशन के लिए कट ऑफ जारी की जाएगी। एलयू यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 11 जून से कराने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी घोषित किया जाएगा।

एलएलबी इंटीग्रेटेड - जनरल कैटेगरी में एक से 56 रैंक तक के कैंडीडेट्स को सेलेक्ट किया गया है। वहीं 125 रैंक तक को फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। सेकेंड वेटिंग लिस्ट में 165 रैंक तक के स्टूडेंट्स हैं। ओबीसी कैटेगरी में 31 रैंक तक सेलेक्ट किए गए हैं। 65 रैंक तक फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट में हैं। एससी में 25 रैंक तक को सेलेक्ट लिस्ट में रखा गया है। 45 रैंक तक के कैंडीडेट्स वेटिंग में हैं। एसटी में 2 रैंक तक के कैंडीडेट्स को सेलेक्ट घोषित किया गया है वहीं नौ रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं।

बीए- जनरल कैटेगरी में 862 रैंक तक सेलेक्ट हैं। पहली वेटिंग लिस्ट में 2700 रैंक और दूसरी में 4828 रैंक तक रखा गया है। ओबीसी में 464 रैंक तक सेलेक्ट और 1454 रैंक पहली वेटिंग लिस्ट में है। एससी में 351 रैंक तक सेलेक्ट व 654 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में है। वहीं एसटी में 20 रैंक तक को सेलेक्ट लिस्ट में रखा गया है।

बीकॉम रेगुलर व ऑनर्स- जनरल में 274 रैंक तक सेलेक्ट व 600 रैंक तक पहली वेटिंग लिस्ट और 900 रैंक तक दूसरी लिस्ट में रखे गए हैं। ओबीसी में 150 रैंक तक सेलेक्ट व 400 रैंक तक पहली वेटिंग लिस्ट में हैं। एससी में 120 रैंक तक सेलेक्ट और 300 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं। एसटी में 9 रैंक तक सिलेक्टेड व 35 रैंक तक को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

बीएससी बायो ग्रुप-जनरल में 145 रैंक तक सेलेक्ट में हैं। वहीं 350 रैंक तक फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट और 500 रैंक तक दूसरी वेटिंग लिस्ट में हैं। ओबीसी में 77 रैंक तक सेलेक्ट लिस्ट व 300 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं। एससी में 63 तक सेलेक्ट व 200 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं। एसटी में 6 रैंक तक सेलेक्ट लिस्ट और 18 रैंक तक वेटिंग में हैं।

बीएससी मैथ्स ग्रुप- जनरल में 245 रैंक तक को सेलेक्ट लिस्ट में रखा गया है। 600 रैंक तक फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट व 850 रैंक दूसरी वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं। ओबीसी में 130 रैंक तक सेलेक्ट व 500 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में। एससी में 107 रैंक तक सेलेक्ट व 350 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं। एसटी कैटेगरी में 10 रैंक तक सिलेक्टेड व 12 रैंक तक को वेटिंग में रखा गया है।

बीसीए- जनरल कैटेगरी में 33 रैंक तक सेलेक्ट लिस्ट में रखा गया है। 180 रैंक तक फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट व 300 रैंक तक को दूसरी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। ओबीसी में 17 रैंक तक सेलेक्ट व 90 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में हैं। एससी में 13 रैंक तक सेलेक्ट व 75 रैंक तक वेटिंग लिस्ट में और एसटी में 1 रैंक तक सेलेक्ट व 3 रैंक तक को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।

बीबीए-एमबीए फाइव इयर- जनरल में 169 रैंक तक सेलेक्ट लिस्ट में रखा गया है। 600 रैंक तक फ‌र्स्ट वेटिंग लिस्ट व 1050 रैंक तक को दूसरी वेटिंग लिस्ट में शामिल किया गया है। ओबीसी में 97 रैंक तक सेलेक्ट व 225 रैंक तक वेटिंग में हैं। एससी में 61 रैंक तक सेलेक्ट लिस्ट में शामिल हैं। एसटी में 3 रैंक तक सिलेक्टेड लिस्ट में रखा गया है।

इन कोर्स की कट ऑफ जारी

1- एलएलबी इंटीग्रेटेड

2- बीए

3- बीकॉम

4- बीएससी बायो

5- बीएससी मैथ्स

6- बीसीए

7- बीवोक रिन्यूएबल

8- बीबीए

9- एमबीए फाइव इयर

10- बीवीए और डिप्लोमा इन फाइन आ‌र्ट्स