ALLAHABAD: मुख्य विकास अधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा विधानसभा चुनाव से संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 43 माइक्रो आब्जर्वर्स ने भाग लिया और दो अनुपस्थित रहे। इसी तरह 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे और आठ अनुपस्थित थे।

अनुपस्थित कुल 17 अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश सीडीओ ने दिए।

सीडीओ ने की वोट देने की अपील

सीडीओ व विधानसभा चुनाव स्वीप प्रभारी आंद्रा वामसी ने एमएनएनआईटी में आयोजित मजबूत लोकतंत्र मजबूत सबकी भागीदारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थान के छात्र-छात्राओं से मतदान करने की अपील की। कहाकि बहुमूल्य वोट देकर सरकार बनाने में सहयोग कर सकते हैं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं मतदान के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि ई पोस्टल बैलेट से भी मतदान किया जा सकता है।