RANCHI : सीडब्ल्यूसी ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के निर्मल हृदय की ओर से प्रसव कराई गई कुंवारी मां के मामले में सदर अस्पताल से रिकॉर्ड मांगा है। सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन रूपा कुमारी ने सदर अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी निर्मल हृदय से लाई गई कुंवारी मां कितने एडमिट कराया गया। किनकी बच्ची हुई और किनके बच्चे हुए। उन्हें लेने कौन आया, इसकी पूरी जानकारी दें।

रेसक्यू बच्चों की भी जांच

डोरंडा- हिनू में चलनेवाले मिशनरीज ऑफ चैरिटी के शिशु भवन से रेस्क्यू कराए गए 22 बच्चे के मामले में भी सीडल्यूसी जांच करेगी। वे कहां के रहनेवाले हैं और उन्हें किसने लाया है। उसके अभिभावक कहां रहते हैं। इसकी जांच कराई जाएगी।

बच्चों का दे दिया था लीगल फ्री सर्टिफिकेट

गौरतलब हो कि सीडब्ल्यूसी के पूर्व चेयरमैन ने निर्मल हृदय शिशु भवन एडॉप्शन सेंटर में 25 नवजात शिशुओं का लीगल फ्री प्रमाण पत्र दिया गया है। कुछ दिनों के बाद पता चला था कि उस लीगल फ्री सेंटर में बच्चों की खरीद-फरोख्त होती है। इसी के जांच के लिए अध्यक्ष और एक सदस्य अपने विभाग को सूचना दी थी।