कश्यप ने ली गोल्डेन विदाई
इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पारूपल्ली कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सिंगापुर के डेरेक वोंग को 21-14, 11-21, 21-19 के अंतर से हराया. इस जीत के साथ कश्यप ने इतिहास तो रचा ही साथ  ही इंडिया को शानदार गोल्डेन विदाई दिलाई. 1 घंटे से ज्यादा देर तक चले पुरूष एकल फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के डेरेक वोंग के अगेंस्ट मौके का पूरा फायदा उठाते हुये दिल थाम देने वाले मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की. खेल के आखिरी दिन भारतीय खेमे को खुश होने का मौका देने वाले कश्यप ने इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले प्रकाश पादुकोण और सय्यद मोदी जैसे दिग्गज प्लेयर्स की जमात में अपना नाम दर्ज करा लिया.

64 मेडल के साथ रहे 5वे नंबर पर

हॉकी में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में फिर वही कहानी दोहराई गयी. ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन टीम को 4-0 से रौंद कर फाइनल में अपनी जीत पक्की की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले और दूसरे हॉफ में 2-2 गोल दागे. इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन इंडियन चुनौती समाप्त हो गई. इंडिया ने कुल 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रान्ज के साथ टोटल 64 मेडल जीते. इसके साथ ही इंडिया मेडल टैली में 5वें नंबर पर रहा, जो पिछली बार के कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले काफी पीछे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार दिल्ली में हुये कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया 2नंबर पर रहा था. इंडिया ने पिछली बार 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रान्ज मेडलों के साथ पदकों की सेंचुरी पूरी की थी.

खेल महाकुंभ का हुआ समापन

ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन की मौजूदगी में अर्ल ऑफ वेसेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ (सीजीएफ) के उप संरक्षक प्रिंस एडवर्ड ने कॉमनवेल्थ के प्रमुख के प्रतिनिधि के रूप में ग्लास्गो 2014 के समापन की घोषणा की. इसके साथ ही स्कॉटलैंड की मेजबानी में हुये इस सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भी समापन हो गया. प्रिंस एडवर्ड ने कहा,'प्रत्येक 4 साल में ये खेल हमारे कॉमनवेल्थ को जीवंत बना देते हैं, मैं सभी देशों और प्रदेशों के पुरूष और महिला प्लेयर्स से अपील करता हूं कि वे 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोसड में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये फिर से एकजुट हों. तब तक मैं कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ के नाम पर ग्लास्गो 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन की घोषणा करता हूं.' ग्लास्गो में बादलों से घिरी रात में रंगीन आतिशबाजी 23 जुलाई से शुरू होकर 11 दिन तक चले खेल महाकुंभ के समाप्त होने का संकेत था, जिसमें कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहे 71 देशों के 4929 प्लेयर्स ने भाग लिया.


मेडल टैली- पढ़िए कॉमनवेल्थ गेम्स की अपडेटेड मेडल टैली

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स

अभिनव बिंद्रा

गोल्ड

शूटिंग

अपूर्वी चंदेला

गोल्ड

शूटिंग

जीतू राय

गोल्ड

शूटिंग

राही सर्नोबतल

गोल्ड

शूटिंग

सुखन डे

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

एस. खुमुकचम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

सुशील कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

अमित कुमार

गोल्ड

रेसलिंग

विनेश फोगट

गोल्ड

रेसलिंग

सतीश शिवलिंगम

गोल्ड

वेटलिफ्टिंग

योगेश्वर दत्त

गोल्ड

रेसलिंग

बबिता कुमारी

गोल्ड

रेसलिंग

विकास गौड़ा

गोल्ड

डिस्कस थ्रो

पल्लीकल व चिनप्पा

गोल्ड

स्क्वैश

के. परूपल्ली

गोल्ड

बैटमिंटन

अयोनिका पॉल

सिल्वर

शूटिंग

अनीशा सैयद

सिल्वर

शूटिंग

गगन नारंग

सिल्वर

शूटिंग

जी. सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एम. चानू साईखोम

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

मलाइका गोयल

सिल्वर

शूटिंग

नवजोत चाना

सिल्वर

जूडो

प्रकाश ननजप्पा

सिल्वर

शूटिंग

रवि कातुलु

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

सुशीला लिक्माबाम

सिल्वर

जूडो

श्रेयसी सिंह

सिल्वर

शूटिंग

विकास ठाकुर

सिल्वर

वेटलिफ्टिंग

राजीव तोमर

सिल्वर

रेसलिंग

बी.बजरंग

सिल्वर

रेसलिंग

हरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग

एल.ललिता

सिल्वर

रेसलिंग

सत्यव्रत काडियान

सिल्वर

रेसलिंग

साक्षी मलिक

सिल्वर

रेसलिंग

संजीव राजपूत

सिल्वर

शूटिंग

गीतिका जाखड़

सिल्वर

रेसलिंग

सीमा पूनिया

सिल्वर

डिस्कस थ्रो

शरत और अमलराज

सिल्वर

टेबल टेनिस डबल्स

असद मोहम्मद

ब्रॉन्ज

शूटिंग

जी माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

कल्पना थोउडम

ब्रॉन्ज

जूडो

ओंकार ओटारी

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

पूनम यादव

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

राजविंदर कौर

ब्रॉन्ज

जूडो

संतोषी मात्सा

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग



गगन नारंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग

चंद्रकांत माली

ब्रॉन्ज

वेटलिफ्टिंग

लज्जा गोस्वामी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

मनवजीत संधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग

एन.नवजोत कौर

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

दीपा करमाकर

ब्रॉन्ज

जिम्नास्टिक आर्किस्टिक

पवन कुमार

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

 

 जानें कौन सा देश किसी नंबर पर रहा:-

रैंक

देश

गोल्ड

सिल्वर

ब्रान्ज

टोटल

1

इंग्लैंड

58

59

57

174

2

ऑस्ट्रेलिया

49

42

46

137

3

कैनेडा

32

16

34

82

4

स्कॉटलैंड

19

15

19

53

5

इंडिया

15

30

19

64

6

न्यूजीलैंड

14

14

17

45

7

साउथ अफ्रीका

13

10

17

40

8

नाइजीरिया

11

11

14

36

9

केन्या

10

10

5

25

10

जमैका

10

4

8

22

 

 Hindi News from Sports News Desk