बढ़ रहे हैं cyber crime incidents
अब साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है। साइबर क्रिमिनल काफी एक्टिव हो गए हैं और लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पॉलिसी का मकसद स्टेट को साइबर क्रिमिनल्स से सेफ करना है, ताकि किसी तरह की कोई प्राब्लम न नहीं हो।

Country के किसी state के पास नहीं है cyber security policy
कंट्री के किसी भी स्टेट के पास अपनी साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी नहीं है। स्टेट में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा स्टेट गवर्नमेंट को प्रपोजल भेजा गया था। स्टेट गवर्नमेंट के निर्देश पर एडीजी एसएन प्रधान के नेतृत्व में यह पॉलिसी बनायी जा रही है। इसमें साइबर डिफेंस रिसर्च सेंटर (सीडीआरसी) के चीफ विनीत कुमार सहित अन्य ऑफिसर्स शामिल हैं।

सिक्योरिटी सेल होगा बेहतर
साइबर क्राइम पॉलिसी के तहत सभी डिपार्टमेंट्स को जोड़ा जाएगा। इसके तहत सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट, पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशंस, बैैंक्स व अन्य डिपार्टमेंट्स के सिक्योरिटी सेल को बेहतर किया जाएगा। इसके साथ ही चीफ मिनिस्टर ऑफिस, गवर्नर हाउस सहित अन्य को भी इस पॉलिसी के तहत जोड़ा जा रहा है। पॉलिसी तैयार हो जाने के बाद साइबर क्राइम को अंजाम देना आसान नहीं होगा।

Cyber cafes पर कसी जाएगी नकेल
पुलिस के मुताबिक साइबर क्राइम के ज्यादातर इंसीडेंट्स को साइबर कैफे के जरिए ही अंजाम दिया जाता है। इस कारण इस पॉलिसी से साइबर कैफे पर भी नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत स्टेट में साइबर कैफे ओपन करने के लिए लाइसेंस लेना कम्पलसरी हो जाएगा। बिना लाइसेंस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक स्टेट के सभी साइबर कैफे को पुलिस हेडक्वार्टर स्थित डाटा सेंटर से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए कई रूल्स भी बनाए जा रहे हैं। इसके तहत कैफे में आने वालों से आईडी प्रूफ लेना कम्पलसरी होगा और केबिन भी हटाना होगा। साथ ही साइबर कैफे ओनर्स को फ्री साइबर कैफे मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर भी दिया जाएगा।

'साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी बनने के बाद झारखंड कंट्री का पहला स्टेट हो जाएगा। साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी से स्टेट के सभी डिपार्टमेंट व ऑर्गनाइजेशंस को जोड़ा जाएगा.'
-विनीत कुमार, चीफ, सीडीआरसी

'साइबर सिक्योरिटी को लेकर लोगों में अवेयरनेस की कमी है। इस बात को ध्यान में रखकर ही यह पॉलिसी बनायी जा रही है, जिसे एक महीने में तैयार कर लिया जाएगा.'
-एसएन प्रधान, स्पोक्सपर्सन झारखंड पुलिस

Report by: goutam.ojha@inext.co.in