- साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को लगाया हजारों का चूना

<- साइबर क्रिमिनल्स ने महिला को लगाया हजारों का चूना

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मैडम आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। अब वह काम नहीं करेगा। अगर आप चाहती हैं कि आपका एटीएम कार्ड फिर से काम करे तो आपको बैंक से वेरीफिकेशन कराना होगा। इसी अंदाज में साइबर क्रिमिनल ने एक महिला को झांसे में ले लिया और एटीएम की पूरी डिटेल पूछ आसानी से महिला के बैंक एकाउंट से 8000 रुपए उड़ा दिए। अब महिला ने धूमनगंज थाने में साइबर क्राइम का मामला दर्ज कराया है।

9म्म्क्फ्7क्9ब्0 नंबर आई थी काल

मधुवन बिहार कालोनी की रहने वाली आशा देवी के मोबाइल फोन पर कुछ दिन पहले 9म्म्क्फ्7क्9ब्0 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को मुम्बई हेड आफिस एटीएम कंपनी का मैनेजर बताया। उसने आसानी से आशा को अपने झांसे में ले लिया और एटीएम की पूरी डिटेल पूछ ली। आशा ने एटीएम नंबर के साथ पासवर्ड भी बता दिया। जिसके बाद आसानी से उसके बैंक एकाउंट से आन लाइन शॉपिंग कर डाली गई। इसी तरह राजापुर के रहने वाले पवन कुमार भी बदमाशों के चंगुल में फंस गए। उनके बैंक एकाउंट से भी क्फ् हजार रुपए की आन लाइन शॉपिंग हो गई।