-युवती की फोटो हैककर बना लिया था फर्जी फेसबुक एकाउंट

-लेडी के ही परिचितों और दोस्तों को भेजता था अश्लील मैसेज

VARANASI : मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने वाला स्टूडेंट साइबर क्राइम का मास्टर निकला। फेसबुक से एक युवती की फोटो हैक करने के बाद उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। इसके जरिए लेडी के ही परिचितों व दोस्तों को अश्लील संदेश भेजने लगा। शिकायत के बाद तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को स्टूडेंट को कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर नौ से अरेस्ट कर लिया। उसके पास से साइबर क्राइम में यूज किया जाने वाला सिम और मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवक योगेश श्रीवास्तव रामनगर का रहने वाला है। लखनऊ स्थित एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।

बेहद शातिर दिमाग है

एसपी क्राइम राहुल राज के अनुसार ख्फ् फरवरी को सेंट्रल जेल रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली युवती ने कैंट थाने में कम्पलेन दर्ज कराई थी। उसका आरोप था कि किसी ने उसके फेसबुक पेज से फोटो हैक कर लिया है। फोटो का इस्तेमाल करते हुए उसके नाम से दूसरा फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया गया है। फर्जी एकाउंट बनाने वाला उसके फ्रेंड्स को अश्लील मैसेज भेज रहा है। क्राइम ब्रांच को तहकीकात के लिए लगाया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने वाला वाट्सएप्प भी चला रहा है और उसमें भी इसी युवती की फोटो लगायी गयी है। इस पर क्राइम ब्रांच ने इंटरनेट प्रोटोकाल के जरिए स्टूडेंट का पता लगा लिया और बदमाश के गिरेबां तक क्राइम ब्रांच पहुंच गई। पुलिस ने वह सिम और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिसके जरिए साइबर क्राइम किया जा रहा था।