-क्रेडिट कार्ड को केवाईसी करने के नाम पर ठगों ने कर ली शॉपिंग

-पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराया मामला, कार्रवाई की मांग

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

शातिर ठगों ने शहर के महानगर निवासी पशु चिकित्साधिकारी के क्रेडिट कार्ड से 8077 रुपए की 29 सितम्बर को शॉपिंग कर ली। ठगों ने डॉक्टर से क्रेडिट कार्ड को केवाईसी करने के नाम पर जरूरी जानकारी हासिल कर ली और ओटीपी पूछ लिया। इसके कुछ देर बाद ही डॉक्टर के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आ गया। जिसके बाद डॉक्टर ने इसकी शिकायत उसी नम्बर पर की लेकिन ठग ने नम्बर स्विच ऑफ कर लिया। पीडि़त ने कार्रवाई के लिए मामला दर्ज करा दिया है।

एसबीआई का है क्रेिडट कार्ड

इज्जतनगर थाना के महानगर 141 उत्सव अपार्ट निवासी डॉ। सुरेन्द्र कुमार मुरादाबाद में पशु चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने एसबीआई से एक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जो 29 सितम्बर को घर पर पहुंच गया। इसके कुछ देर बाद ही डॉ। सुरेन्द्र कुमार के मोबाइल पर फोन आया और ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड का वेरिफिकेशन करना है। जिसके लिए आपको कुछ डिटेल बतानी होगी। डॉ। ठग को बैंक कर्मी समझ बैठे और उसे पूरी डिटेल बता दी। डिटेल बताने के कुछ देर बाद ही पीडि़त मोबाइल पर 8077 रुपए शॉपिंग करने का मैसेज आ गया। पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ और थाने में तहरीर दी।