Jamshedpur: जमशेदपुर में बढ़ते साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी कार्यालय स्थित सभागार में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार से किया गया। सेमिनार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए दिल्ली से आए विशेषज्ञ संजय शर्मा ने साइबर क्राइम से किस तरह निबट सकते हैं? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस कर्मचारियों को बताया गया जब साइबर क्राइम की घटनाएं घटती हैं तो पुलिस की टेक्नीकल टीम को किस तरह काम करना है। इस अवसर पर एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि शहर में साइबर क्राइम एक चुनौती बन गयी है। पुलिस इस चुनौती से निबटने के लिए अपने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आज प्रतिदिन साइबर क्राइम से संबंधित 10 से 12 घटनाएं घट रही हैं। इसमें एटीएम बदल लेना, फर्जी एकाउंट बनाकर राशि निकाल लेना, फर्जी लोगों द्वारा बैंक का अधिकारी बताकर आधार नंबर या खाता नंबर मांग कर रुपया निकालने की घटनाएं घट रही हैं।

 

एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस ने साइबर क्राइम की घटनाएं को रोकने के लिए अपने पुलिस के जवानों को प्रशिक्षित कर रही है ताकि अनुसंधान कर अपराधी को दबोचा जा सके। शिविर में एसएसपी अनूप बिरथरे के अलावा सिटी एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी व कई थानों के थानेदार उपस्थित थे।