RANCHI:खुद को बैंक अधिकारी बताकर कांग्रेस नेत्री गौरी मल्लिक से फ्भ् हजार रुपए की ठगी कर ली गई। नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग बेलाबगान में रहने वाली गौरी मल्लिक के मुताबिक, सोमवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलर ने कहा कि जीएसटी के चक्कर में एटीएम बंद कर दिया जाएगा। तत्काल एटीएम का पिन नंबर बताइए। महिला हड़बड़ा कर पिन नंबर बता दी। इसके बाद उनके अकाउंट से फ्भ् हजार रुपए निकल गए। विक्टिम ने कहा कि उनका एकाउंट लालपुर थाना एरिया के बैंक ऑफ इंडिया में है।

धुर्वा में किराना दुकान से चोरी

धुर्वा थाना क्षेत्र के जेपी मार्केट स्थित अनिल कुमार की किराना दुकान से भ्भ् हजार कैश समेत अन्य सामान की चोरी हो गई। घटना रविवार देर रात की है। इसे लेकर दुकान के मालिक अनिल कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान पहुंचकर देखा तो कैश भ्भ् हजार समेत कई सामान चोरी हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।