- खाता अपडेट करने के नाम पर उड़ा दिए 94900

ALLAHABAD: साइबर शातिरों का 8ब्वें शिकार बने सिविल लाइंस के महात्मा गांधी रोड के रहने वाले अधिवक्ता। बैंक का कर्मचारी बनकर फोन करने वालों ने उनके खाते से 9ब्900 रुपये उड़ा दिए। जब खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो उनके होश उड़े। वे सिविल लाइंस थाने पहुंचे और फोन करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।

क्7 अप्रैल को आया था फोन

महात्मा गांधी रोड के रहने वाले अधिवक्ता कृष्ण मोहन मिश्रा के पास बैंक के नाम से फोन क्7 जुलाई को दिन में क्0 बजे आया था। उनसे कहा गया था कि खाते को तुरंत अपडेट नहीं किया गया तो यह ब्लॉक हो जाएगा। अधिवक्ता झांसे में आ गए और फोन करने वाला जो पूछता गया, वह उसका सही-सही जवाब देते गए। फोन करने वाले ने उनसे एटीएम कार्ड नंबर और पिन नंबर हासिल करने के बाद 9ब्900 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। उन्होंने सिविल लाइंस थाने को तहरीर शनिवार को दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस महेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच एसएसआई राजीव तिवारी को सौंपी गई है। इस घटना के साथ ही इस साल साइबर क्राइम के सिटी में दर्ज एफआईआर की संख्या 8ब् हो गई है।