-रिटायर्ड जीएम के अकाउंट से निकाले 70 हजार

-रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ भी कर ली ठगी

BAREILLY: बरेली में सीनियर सिटीजंस तनिक भी सेफ नहीं हैं। बदमाश आए दिन उन्हें अपना टारगेट बनाते रहते हैं। हत्या की वारदातों को लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि साइबर ठगों ने दो सीनियर सिटिजंस के अकाउंट में सेंध लगाकर हजारों रुपए की चपत लगा दी। कोतवाली में जहां ठगों ने रिटायर्ड प्रोफेसर और कैंट में प्राइवेट कंपनी के रिटायर्ड जीएम को ठग लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसबीआई का मैनेजर बताकर िकया फोन

पीबी मार्ग कैंटोनमेंट निवासी जगदीश प्रसाद, इंडस्ट्री के लिए गैस बनाने वाली प्राइवेट कंपनी में जीएम थे। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया। उसने बताया कि वह उनका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। वह यदि कार्ड का नंबर बता देंगे तो एटीएम चालू हो जाएगा। उन्हें लगा कि जब तक वह पिन नंबर नहीं बताएंगे तब तक कुछ नहीं होगा तो उन्होंने कार्ड का नंबर बता दिया लेकिन उसके कुछ देर बाद ही उनके अकाउंट से 7 बार में 70 हजार रुपए निकाल लिए। उनके अकाउंट से ऑनलाइन शापिंग की गई थी। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत साइबर सेल में की ।

-लास्ट ईयर अक्टूबर में रिटायर्ड बीडीओ केसी गुप्ता व उनकी पत्नी की हत्या

-लास्ट ईयर अक्टूबर में परसाखेड़ा में उद्योगपति एसके अग्रवाल व पत्‍‌नी मधुलिका की हत्या

-6 अप्रैल को सुभाषनगर में रिटायर्ड टीटीई जुगुल किशोर की हत्या

-बारादरी में बुजुर्ग दंपत्ति को चार दिन बंधक बनाकर लूटपाट