RANCHI : साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अख्तियार किया है। अब वे जीएसटी की आड़ में लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को गिरिडीह के पचम्बा में ठगी का ऐसा ही मामला सामने आया। साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड बैंक कर्मी राजेंद्र प्रसाद को मोबाइल पर कॉल कर अपने झांसे में लिया और एटीएम का पिन नंबर पूछकर खाते से रुपए उड़ा लिए। इसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली मं रह रहे अपने बेटे को दी। उसने जब बैंक खाते को ऑनलाइन चेक किया तो 46890 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई। इसके बाध उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

ऐसे लिया झांसे में

भुक्तभोगी राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक, उनके मोबाइल पर कॉलर ने कहा कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गिरिडीह ब्रांच से बोल रहा है। उसने कहा कि अगर उन्होंने अपना एटीएम का पिन नंबर नहीं बताया तो जीएसटी लागू होने की वजह से उनके अकाउंट से 4500 रुपए काट लिए जाएंगे। ऐसे में उसे अपने एटीएम का पिन नंबर बता दिया। कुछ ही देर बात बैंक खाते से लगभग 46000 रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली।