ARA/PATNA: शहर में साइबर क्राइम की घटना रुकने का नाम ले रही है। एक फौजी के एकाउंट से ऑनलाइन करीब नौ लाख 47 हजार रुपए उड़ाए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। इसे लेकर संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा जगदीशपुर थाना के देवघर -रेखा टोला निवासी फौजी नीरंजन कुमार सिंह उत्तराखंड में कार्यरत है। उनका परिवार आरा के नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृष्णा नगर मुहल्ले (नजदीक जीरो माइल रोड) मुहल्ला में रहता है। फौजी का बैंक एकाउंट नवादा चौक स्थित एसबीआई ब्रांच में है।

पैसा निकालना बना मुसीबत

बताया जा रहा कि नवादा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कृष्णानगर मुहल्ला निवासी फौजी नीरंजन कुमार सिंह की पत्नी सुनंदा देवी नौ जुलाई को आरा शहर मठिया मोड़ स्थित एटीएम बूथ से पैसा निकालने गई हुई थी। इसके बाद बारह से लेकर बाइस जुलाई के बीच अलग-अलग तिथियों में सारे पैसे उड़ा लिए गए । फौजी ने बताया कि एटीएम कार्ड उनकी पत्नी के पास है। बावजूद पैसे की निकासी होती रही।