-साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एमएससी की छात्रा के खाते से उड़ाए 40 हजार

<-साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एमएससी की छात्रा के खाते से उड़ाए ब्0 हजार

BAREILLY: BAREILLY: साइबर ठगों ने एमएससी की छात्रा को भी अपने जाल में फंसा लिया। साइबर ठगों ने छात्रा के मोबाइल पर बैंक के नाम से एटीएम बंद होने का मैसेज भेज दिया। ठगों ने इस तरह से मैसेज भेजा, ताकि लगे कि बैंक से मैसेज भेजा गया है। यही नहीं कुछ देर बाद छात्रा के पिता के नंबर पर बैंक कर्मचारी बनकर कॉल की और फिर मोबाइल पर आए मैसेज से ओटीपी नंबर पूछ लिया। इस तरह से ठगों ने ख् बार में ब्0 हजार रुपए अकाउंट से ट्रांसफर कर लिए। छात्रा ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। एसएसपी ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बीके एसबीआई के नाम से भेजा मैसेज

दीक्षा पुत्री दुर्गा प्रसाद, बानखाना प्रेमनगर में रहती है। दीक्षा के मुताबिक ख्क् नवंबर को मोबाइल पर बीके एसबीआई लिखा हुआ मैसेज आया। उसे लगा कि बैंक से मैसेज आया होगा। उसने जब मैसेज पढ़ा तो उसमें डेबिट कार्ड बंद होने के बारे में लिखा था। वह कुछ समझ पाती कि कुछ देर बाद ही पिता के मोबाइल पर कॉल आ गई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया। यही नहीं उसने कहा कि आपके मोबाइल पर डेबिट कार्ड बंद होने का मैसेज आया होगा। आपको डेबिट कार्ड चालू रखना है तो मैसेज में आया हुआ नंबर बता दें। उन्होंने जैसे ही नंबर बताया तो उनके अकाउंट से 7 मिनट में दो बार में ख्0-ख्0 हजार करके ब्0 हजार रुपए निकाल लिए गए। वह तुरंत अपने बैंक पहुंची और फिर भाई के अकाउंट में बचे हुए रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद भी ठग ने ओटीपी नंबर पूछने के लिए कॉल किया। जब छात्रा ने मना किया तो अकाउंट से और रुपए ट्रांसफर करने की धमकी दी।