JAMSHEDPUR: अप्रैल तक शहर में साइबर थाना खुल जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। उक्त बातें आइजी नवीन कुमार सिंह ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। शहर में दो दिनों के दौरे पर आए आइजी क्राइम रिव्यू करेंगे।

नवीन सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को जागरूक होना होगा। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। प्रदेश स्तर पर हर सप्ताह इसकी समीक्षा की जाती है। वहीं बैंक भी अपने स्तर से ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने का काम करें। आइजी ने बताया कि महज चार-पांच महीने में साइबर क्राइम से जुड़े 350 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मोबाइल कंपनी से जुड़े 16 वैसे लोगों की गिरफ्तारी की गई है जो बिना जांच-पड़ताल के लोगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराए। बताया कि दूसरे राज्य की पुलिस झारखंड पुलिस की बेबसाइट पर साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहती है तो उन अपराधियों को गिरफ्तारी कर भेज दिया जाता है। एक सवाल के जवाब में आइजी ने कहा कि एटीएम में बैंक की ओर से सुरक्षाकर्मी रखे जाएं, ये आरबीआइ नियमावली में नही है। इससे पहले आइजी के एसएसपी कार्यालय परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया। एसएसपी कार्यालय में आइजी ने कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी अनूप बिरथरे और सिटी एसपी प्रभात कुमार के साथ विभागीय बैठक की।