- बीएचयू के स्टूडेंट्स ने पर्यावरण सप्ताह के तहत किया प्रोग्राम

VARANASI: ग्रीन काशी-क्लीन काशी के लिए बीएचयू के स्टूडेंट्स ने बुधवार को साइकिल कैंपेन निकाला। साइकिल से निकले स्टूडेंट्स ने पर्यावरण के प्रति लोगों को अवेयर किया। 'सृष्टि संरक्षणम्' के तत्वावधान में पर्यावरण सप्ताह के तीसरे दिन स्टूडेंट्स ने 'ग्रीन तीर्थयात्रा एवं पर्यावरण जागरुकता' अभियान चलाया। कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर से रवाना हुए स्टूडेंट्स सुबह लगभग सात बजे साइकिल चलाते सिंहद्वार पहुंचे। यहां स्टूडेंट्स ने क्लीन टेंपल, ग्रीन टेंपल, क्लीन काशी, ग्रीन काशी सहित कई नारे लगाए और पर्यावरण संरक्षण में जुटने की लोगों से अपील की। फिर संकटमोचन मंदिर पहुंचे। यहां दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में जागरुकता भरी, पॉलीथिन का यूज नहीं करने, पेड़ पौधों का संरक्षण करने की सीख दी। इसके बाद ये जत्था तुलसी मानस मंदिर, दुर्गाकुंड, गुरुधाम, भेलूपुर, सोनारपुरा, रवींद्रपुरी, रविदास गेट होते हुए वापस सिंहद्वार पहुंचा। जहां महामना को नमन करने के बाद पर्यावरण के प्रति लोगों को अवेयर करते रहने का संकल्प भी लिया। कैंपेन में पिंटू कुमार, चंदन मिश्रा, शिव कुमार यादव, राम प्रकाश वर्मा, पंकज कुमार, आरएस कुमार, किशन कन्हैया व सत्यार्थ सहित सैकड़ों स्टूडेंट शामिल रहे।