-गुरूदेव पैलेस से चिडि़याघर चौराहा तक रोड के दोनों ओर बनेगा साइकिल ट्रैक

-साइकिल ट्रैक के लिए 20 जुलाई को पड़ेंगे टेंडर

KANPUR: अभी तक साइकिल ट्रैक के नाम पर आपने रोड्स पर पेंट की गई लाइन और साइनेज ही लगे देखे होंगे। पर अब वास्तव में साइकिल ट्रैक बनेगा। सिटी में पहला साइकिल ट्रैक गुरुदेव पैलेस चौराहा से चिडि़याघर चौराहा तक बनेगा। केडीए ऑफिसर्स की मानें साइकिल ट्रैक बनाने में 5 करोड़ से अधिक खर्च होंगे।

डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार

सिटी में साइकिल ट्रैक्स के लिए केडीए ने एक कम्पनी के जरिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई है। इस कम्पनी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिलने के बाद अब केडीए ने साइकिल ट्रैक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में सबसे पहले केडीए गुरुदेव पैलेस चौराहा से चिडि़याघर चौराहा रोड पर दोनों ओर साइकिल ट्रैक बनाएगा। इस साइकिल ट्रैक की टोटल लंबाई 6 किलोमीटर है। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक गुरूदेव पैलेस-चिडि़याघर रोड काफी चौड़ी है। इसीलिए इसे साइकिल ट्रैक के लिए चुना गया है।