आईनेक्स्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत

वल्र्ड क्रिकेट में टर्बीनेटर के नाम से मशहूर इंडिया के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह थर्सडे को दून में थे। आईनेक्स्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस गे्रट ऑफ स्पिनर ने बाइकॉथन पर अपने एक्सपीरियंस शेयर किया। भज्जी ने कहा कि जब वह क्लास 6 में थे तो घर वालों ने उन्हें पहली बार साइकिल दिलाई थी। उस समय साइकिल पाकर मै काफी एक्साइटेड रहता था। क्योंकि अन्य दोस्तों के पास साइकिल हुआ करती थी। तो मेरा मन भी होता था कि काश मेरे पास भी अपनी साइकिल होती तो भी साइकलिंग करता। अपनी साइकिल आने के बाद तो स्कूल जाना और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने ग्राउंड पर जाना सब साइकिल से होता था।

 

साइकिल से खूब मारी गेड़ी

हरभजन ने बताया कि स्कूल लाइफ से लेकर कॉलेज लाइफ में मैंने साइकिल से खूब गेड़ी मारी। जब भी मौका मिलता था दोस्तों के साथ साइकिल से घूमने निकल जाता था। क्रिकेट की तो लंबी कहानी है, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि साइकलिंग ने मेरी क्रिकेट लाइफ को ग्रूम करने में काफी मदद की।

अब जिम में साइकलिंग

सेलिब्रेटी होने का कुछ नुकसान भी है। अब मैं पहले की तरह खुली सड़क पर साइकलिंग का मजा नहीं ले पाता हूं। अब भले ही मौका मिलने पर मोटर बाइक में घूमता हूं, लेकिन जिम में एक्सरसाइज के दौरान खूब साइकलिंग करता हूं। मेरे रेग्यूलर एक्सरसाइज में यह शामिल है। मैं इसे कभी मिस नहीं करता हूं। साइकलिंग चलाना हर नजरिए से अच्छा है।  

मांशपेशियां होती हैं मजबूत

स्पेशली हम प्लेयर के लिए साइकलिंग बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे मांशपेशियां मजबूत होती हैं। मेरा मानना है कि साइकलिंग से आदमी फिट रहता है और उसे भूख भी खूब लगती है। मुझे आज भी याद है जब मैं अपने दोस्तों के साथ साइकलिंग कर घर लौटता था तो बड़ी तेज भूख लगती थी। मन से खाता था और फिट रहता था।

सभी सिटी में होना चाहिए साइकिल ट्रैक

भज्जी ने कहा कि आज का यूथ मोटर बाइक के प्रति ज्यादा आकर्षित होता है, लेकिन मोटर बाइक के बजाए उसे साइकिल का ज्यादा से ज्यादा यूज करना चाहिए। स्कूल्स में 12वीं तक साइकिल कंपल्सरी कर देना चाहिए। क्योंकि यह स्टूडेंट के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। सभी बड़े शहर में साइकिल चलाने के लिए अलग से साइकिल ट्रैक बनाने की जरूरत है, क्योंकि अलग से ट्रैक बनेगा तो साइकलिंग में सहूलियत होगी और ट्रैफिक में फंसने का भी डर नहीं रहेगा।

आई-नेक्स्ट का यह प्रयास अनोखा

हरभजन सिंह आई-नेक्स्ट के अपकमिंग इवेंट बाइकॉथन सीजन फाइव को लेकर भी बोले। आई-नेक्स्ट ने जब उन्हें बताया कि आई-नेक्स्ट द्वारा 10 नवंबर को सिटी में साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन करने जा रही है, तो उन्होंने कहा कि इससे बेहतर दूसरा प्रयास नहीं हो सकता। उन्होंने पूरी टीम को इस एफर्ट के लिए बेस्ट विसेज दी। साथ ही आई-नेक्स्ट के माध्यम से दून के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को ऐसी साइकिल रैली में पार्टिसिपेट करना चाहिए, ताकि दून की फिजाओं को प्रदूषण के जहर से बचाया जा सके।