चौथी बार जगन हुए विजयी- उत्तर

- उत्तरी विधान सभा पर जगन प्रसाद गर्ग ने चौथी बार जीत की दर्ज जमकर हुआ स्वागत
 - 23 हजार से अधिक वोट लेकर बीएसपी के राजेश अग्रवाल को हराया

अलग बैठे रहे

जगन प्रसाद गर्ग काउटिंग एरिया से थोड़ा अलग हट कर बैठे रहे, जैसे कि वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त हों। जगन एक बार भी मतगणना स्थल पर नहीं गए, बस जो भी जानकारी लेते थे वह बाहर बैठे हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेते थे।
 था कड़ा मुकाबला
जगन के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस प्रत्याशी सुमित गुप्ता विभव की मानी जा रही थी, लेकिन विभव को तीसरे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा। बसपा के राजेश अग्रवाल ने जगन को कांटे की टक्कर दी। राजेश दूसरे नंबर पर रहे।
मादिया कटरा पर हुआ स्वागत
 जगन प्रसाद गर्ग की जीत डिक्लेयर होने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का जमघट उनके आवास पर लगना शुरू हो गया। पार्टी कार्यकर्ता और  समर्थक ने ढोल-नगाड़ों और फूल मामलों के साथ जगन का जमकर स्वागत किया।
दिखाए तेवर
जीत पाते ही जगन ने अपने तेवरों को सख्त करते हुए कहा कि पब्लिक ने अपना फैसला दे दिया है, मेरे कामों के चलते जनादेश मेरे हक में आया है और मैं जनता के लिए सदैव तैयार हूं. 

पहली बार मिली है टिकट
पिछले दो बार के विधानसभा इलेक्शन में हमेशा टिकट के प्रबल दावेदारी योगेंद्र उपाध्याय की रही थी। लेकिन, हर बार कोई न कोई नया विवाद हो जाता था और आखिरी मौके पर योगेंद्र उपाध्याय की टिकट कट जाती थी। लेकिन इस बार बीजेपी ने अपना विश्वास योगेंद्र पर जताया और टिकट दिया। योगेंद्र ने भी इस विश्वास को कायम भी रखा।

शुरू से डटे रहे मतगणना स्थल
योगेंद्र मॉर्निंग से ही मतगणना स्थल पर पहुंच गए थे। जैसे ही मतगणना शुरू हुई, वैसे ही वो वोटों के हिसाब में लग गए कि किस एरिया में कितना वोट मिला।

जीत के बाद किया स्वागत
जैसे ही 12वें चरण की मतगणना पूरी हुई, वैसे ही योगेंद्र उपाध्याय दस हजार की लीड बना चुके थे। इस बढ़त पर ही जीत पक्की हो चली थी। मंडी समिति गेट पर जैसे ही वह पहुंचे तो उनके पार्टी कार्यकर्ता ने उनका फूल- माला पहनाकर स्वागत किया।

दिखाए तेवर
जीत के बाद भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वह शुरू से जमीन से जुड़े रहे हैं। पब्लिक ने उनको सेवा का मौका दिया है। उस पर वह खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।