आगे भी भारी बारिश की आशंका

बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भाग में बना गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान रोनू में तब्दील हो गया है। रोनू की वजह से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में जहां जमकर बारिश हो रही है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में तेज हवा और भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तटीय इलाकों में बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। वहीं उड़ीसा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। आंध्र और उड़ीसा के साथ साथ तेलंगाना में भी भारी बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने तीनों राज्यों में अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि तूफान 21 मई देर रात और 22 मई की सुबह तक बांग्लादेश में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से इन तीनों राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के तूफान चेतावनी खंड के मुताबिक, अगले 24 घंटों में आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है। तेलंगाना और रायलसीमा में भी ऐसी ही स्थिति अनुमानित है। समुद्र में भी भारी उथल-पुथल की आशंका है।

विशेष टीम तैनात

रोनू से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने 130 कर्मियों की चार टीम आंध्र प्रदेश में तैनात की है। सभी टीमों को जीवन रक्षक उपकरणों से लैस किया गया है। राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर हालात से निपटने की तैयारी की है। दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग ने एक दिन पहले भी चेतावनी जारी की थी।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk