RANCHI : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने दाल-भात योजना के अन्तर्गत भोजन की मात्रा यथावत रखते हुए इसके गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में अब दाल-भात योजना का संचालन रात्रि में भी होगा। इन योजना के लिए संचालित केन्द्रों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रखण्डों में निर्मित होने वाले भ्00 एमटी तथा क्000 एमटी के गोदामों को शीघ्र पूरा करने का भी आदेश दिया। उक्त बातें आज प्रोजेक्ट भवन स्थित सभा कक्ष में खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कही। मुख्यमंत्री के द्वारा अन्नपूर्णा योजना, अंत्योदय योजना, किरासन तेल वितरण योजना, बी0पी0एल0 परिवार को नमक योजना, राशन कार्ड मुद्रण इत्यादि की भी समीक्षा की गई.बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा, विकास आयुक्त श्री आर0एस0पोद्दार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, प्रधान सचिव वित्त श्री अमित खरे, सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग श्री विनय कुमार चौबे सहित संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

स्कूलों में मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि मूल्य सूचकांक को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के छात्रवृति में वृद्धि हो। क्वालिटि एजुकेशन के लिए अच्छा आधारभूत संरचना का होना आवश्यक है। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण बेंच-डेस्क हो। लाईब्रेरी एवं प्रयोगशाला की बेहतर सुविधा हो। विद्यालय में विद्युतीकरण का कार्य किया जाए। प्रथम चरण में विद्यालयों में विभिन्न पांच ट्रेड में कौशल विकास की पढ़ाई भी शुरू हो। सरकार के मापडंड के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में एक सिनियर सेकेंडरी स्कूल तथा प्रत्येक पंचायत में एक सेकेंडरी स्कूल का होना आवश्यक है। सरकार द्वारा जिन प्रखंडों में सिनियर सेकेंडरी स्कूल नही है, उनमेसे प्रथम चरण में स्कूल खोला जाए। स्कूल के खोलने में सरकार जनजाति एवं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखें। माननीय मंत्री मानव संसाधन श्रीमती नीरा यादव ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में पुराने एवं बेकार पड़े उपस्कर को हटाकर परिसर को साफ-सुथरा करने की आवश्यकता है।