- दबंगों ने मकान में लगाई आग

- सांसद के दखल के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

LUCKNOW:

काकोरी के टिकैतगंज निवासी एक दलित परिवार को मोबाइल चोरी के आरोप का विरोध करना महंगा पड़ गया। दबंगों ने विरोध पर उसके घर में आग लगा दी, जिससे उसके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

रात में जलाया घर

पीडि़त रामनाथ ने बताया कि वह गुरुवार रात परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी रात 11 बजे के करीब उसके घर में आग लग गई। किसी तरह वह परिवारवालों के साथ बचकर बाहर निकला और इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक घर का सारा सामान जल गया।

महंगा पड़ा झूठे आरोप का विरोध

पीडि़त रामनाथ ने पुलिस के सामने बताया कि गांव के इलियास का मोबाइल गायब हो गया था। इलियास इसकी चोरी का इल्जाम उस पर लगा रहा था जिसका उसने विरोध किया। इससे नाराज होकर इलियास, शाहरुख, फारुख, अमीन व शब्बीर ने उसके घर में आग लगा दी।

पुलिस ने की टरकाने की कोशिश

रामनाथ ने कहा कि वह जब इस घटना की शिकायत करने काकोरी थाने गया तो एसओ काकोरी यशकांत ने इस मामले को फर्जी बता दिया। इसके बाद उसने सांसद कौशल किशोर से मदद मांगी तो पुलिस ने यह मामला दर्ज किया।

कोट

रामनाथ की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यशकांत सिंह

एसओ, काकोरी