गुरुवार को दिल्ली के नज़दीक गुड़गांव में ग्लोबल इंडियन म्यूज़िक अवॉर्ड्स, जीमा, के दूसरे संस्करण का आयोजन हुआ। इस समारोह में दबंग ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ऐलबम सहित कुल छह अवॉर्ड जीते।

साजिद-वाजिद और ललित पंडित को फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार जबकि ममता शर्मा को ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गीत के लिए बेस्ट म्यूज़िक डेब्यू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इसी फ़िल्म के लिए संदीप शिरोडकर, ऐरिक पिल्लै, और लेज़ली फ़र्नाडिज़ को तीन तकनीकी वर्गों में अवॉर्ड मिले।

साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद ने कहा, “साजिद –वाजिद की टीम बहुत दबंग टीम है, इंशाल्लाह ये दबंग पार्ट टू में भी धमाल करेगी.” निर्देशक मिलन लूथरिया की फ़िल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ को चार वर्गों में अवॉर्ड मिले। इसके गाने ‘पी लूं’ के लिए मोहित चौहान को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और इरशाद कामिल को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अवॉर्ड मिला।

फ़िल्म तीसमार ख़ां के गीत ‘शीला की जवानी’ के लिए सुनिधि चौहान बेस्ट फ़ीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से सम्मानित की गईं। ख़ास बात ये थी कि इस वर्ग में सुनिधि को दो और गानों के लिए नामंकित किया गया था।

सुनिधि इस सम्मान पाने से बहुत ख़ुश थीं। लेकिन उन्हें इससे भी ज़्यादा ख़ुशी शाहरुख़ ख़ान के साथ पर्फ़ोम करने के बारे में थी। सुनिधि ने कहा, “अवॉर्ड मिलने पर बहुत ख़ुश हूं और शाहरुख़ के साथ पर्फ़ोम करनावो तो सबसे बढ़िया बात थी.”

शाहरुख़ ख़ान इस समारोह ने भी इस समारोह में परर्फ़ोम किया। उनका एक ऐक्ट ‘बैंड बाजा बारात’ के हीरो रणवीर सिंह के साथ और दूसरा उनकी आने वाली फ़िल्म रा वन के गाने क्रिमिनल पर था। इसके अलावा शाहरुख़ ने गायक शान और सुनिधि चौहान के साथ भी पर्फ़ोम किया।

ऑस्कर विजेता एआर रहमान को ग्लोबल इंडियन म्यूज़िशन के ख़िताब से और 60 और 70 के दशक की लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के प्यारेलाल को पॉप म्यूज़िक में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया गया।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी जीमा समारोह में  परर्फ़ोम किया। परर्फ़ोमेंस से पहले उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “मेरी परर्फ़ोमेंस बहुत ख़ास है क्योंकि ये म्यूज़िक अवॉर्ड्स हैं। मैं अलग-तरह के संगीत जॉनर्स पर  परर्फ़ोम कर रही हूं---शास्त्रीय, हिप-हॉप बॉलीवुड और लोकसंगीत। ये गानों लाइव गाए जाएंगे और मैं डांस करूंगी.”

रेखा भारद्वाज, उषा उथुप, कविता कृष्णमूर्ति और सुनिधि चौहान की लाइव पर्फोमेंसिज़ पर प्रियंका ने  परर्फ़ोम किया। इस मौके पर एक पत्रकार ने जब प्रियंका चोपड़ा से फ़िल्म रा वन में करीना कपूर के गाने छम्मक छल्लो के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो प्रियंका ने कहा, “हां, मैंने वो गाना टीवी पर देखा है। करीना गाने छम्मक छल्लो में बहुत ख़ूबसूरत (स्टनिंग) लग रही हैं। मुझे लगता है कि अब से हमें उन्हें छम्मक छल्लो ही बुलाना चाहिए.”

फ़िल्मों के अलावा विभिन्न ग़ैर फ़िल्म वर्गों में बालमुरली कृष्णन, गायक श्रीराम, गायिका आकृति कक्कड़, पॉप बैंड अग्नि, संगीतकार रंजीत बारोट, उस्ताद राशिद ख़ान, और मोहनवीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट को अवॉर्ड मिले।

कार्यक्रम का संचालन अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री नेहा धूपिया ने किया। इसमें सोनू निगम, कैलाश खेर, शुभा मुदगल, मिडिवल पंडिट्ज़, और शिलॉंन्ग चैम्बर क्वायर ने भी पर्फ़ोम किया।

International News inextlive from World News Desk