मामले में सस्पेंस

हटिया के डीएसपी के मुताबिक, पुलिस ने स्पॉट से नाइन एमएम पिस्टल का एक खोखा बरामद किया था। पुलिस को एक लेडीज डकैत की भी तलाश है, जो इस डकैती कांड में शामिल है। डीएसपी का यह भी कहना है कि इन्वेस्टीगेशन के दौरान जो बातें सामने आ रही है, उससे सस्पेंस और बढ़ गया है।

नौ अक्टूबर की रात हुआ था डकैती कांड
जगन्नाथपुर थाना एरिया के लटमा स्थित एडवोकेट आईबी द्विवेदी के आवास पर नौ अक्टूबर की रात डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि, डकैत बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके थे और सिर्फ 4400 रुपए ही लूट पाए थे। फैमिली मेंबर्स के विरोध की वजह से डकैतों को भागने पर मजबूर होना पड़ा था। भागने के दौरान दहशत पैदा करने के लिए डकैतों ने फायरिंग भी की थी।

Crime News inextlive from Crime News Desk