यह था मामला
टीपी नगर एरिया के मोहकमपुर में राजेंद्र अग्रवाल की एल्यूमिनियम फैक्ट्री है। जहां गाडिय़ों के छोटे-मोटे पार्ट्स बनाए जाते हैं। इसी परिसर में क्रिकेट बैट की हत्थी पर चढऩे वाली ग्रिप भी बनती हैं। राजेंद्र के अनुसार फैक्ट्री में वे खुद और उनके तीन कर्मचारी मुकेश, पवन और राशिद मौजूद थे। सभी लोग काम कर रहे थे। रात में करीब साढ़े दस बजे आधा दर्जन बदमाश फैक्ट्री में दीवार फांदकर घुसे। बदमाशों ने पहले राजेंद्र को हथियारों के बल पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद जितने भी कर्मचारी थे सभी को निशाने पर लेकर एक जगह इकट्ठा कर लिया.

कमरे में कर दिए बंद

इन बदमाशों ने पहले सभी के मोबाइल छीन लिए। इसके बाद एक-एक करके सभी के हाथ पांव बांध दिए। सभी को एक कमरे में बंद कर दिया। पूरी फैक्ट्री में लूटपाट शुरू कर दी। कुछ देर बाद इन बदमाशों ने टाटा-407 बुलाई। जिसमें फैक्ट्री के अंदर रखा करीब बारह कुंतल एल्यूमिनियम लाद लिया। फिर एक अलमारी के अंदर रखे एक लाख रुपए लूट लिए। सभी बदमाश यह माल लूटकर निकल गए। बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी थी, इसलिए डर के मारे कमरे में सभी लोग बदमाशों की हरकतें देखते रहे.

पुलिस को किया फोन

रात में जब ये लोग बंधन मुक्त हुए तो कमरे से बाहर निकले। फिर सवा बजे के करीब सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसमें सूचना पर पुलिस पहुंची। थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह हुई तो पुलिस एक बार फिर पूछताछ के लिए फैक्ट्री गई। जहां पीडि़त की ओर थाना टीपी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं एसओ टीपी नगर रणवीर सिंह का कहना है कि फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। बदमाशों के खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं। जल्द ही मामला खुल जाएगा.

खिड़की खुली थी
मौका-ए-वारदात पर देखा जाए तो जिस कमरे में इन लोगों को बंद किया गया था वहां पीछे खिड़की खुली है। जहां से कोई भी निकल सकता है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने बदमाशों के जाने से पहले ही खुद के हाथ पांव खोल लिए थे। इसके बावजूद भी इनमें से कोई खिड़की से बाहर नहीं जा सका। जो कुछ कर सके या फिर शोर मचा सके। बदमाश सवा घंटे से अधिक फैक्ट्री में रहे। उनके जाने के काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी गई.

बाहरी इलाके निशाने पर

कुछ दिनों में बाहरी इलाकों में बदमाशों ने जमकर वारदातें की हैं। पहले बाईपास स्थित भारतीय इंफ्राटेल कंपनी के गोदाम में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें डकैती की प्लानिंग करने वाला इस कंपनी में नौकरी कर चुका गार्ड निकला था। वहीं परतापुर एरिया में ही फोर्ड के शोरूम में बदमाशों ने गार्ड्स को बंधक बनाकर डकैती डाली। अब मोहकमपुर में डकैती की यह वारदात हुई। इससे साफ है कि बदमाशों के निशाने पर अब बाहरी इलाकों में मौजूद फैक्ट्रियां और संस्थान हैं.