यह थी वारदात
पल्लवपुरम फेज-टू में रहने वाले विजय शर्मा की डिवाइडर रोड पर विजय इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है। जनता मार्केट पल्लवपुरम में नूर अहमद की यूनीक बैट्री के नाम से दुकान है। वहीं रामभजन की किंग बैट्री के नाम से शॉप है। पास में ही प्राचीन शिव मंदिर नई कॉलोनी पल्लवपुरम में देवेंद्र की इनवर्टर बैट्री की दुकान है। इलाके में देदुआ दौराला का रहने वाला धर्मपाल सिंह चौकीदारी करता है। शनिवार की रात भी वह चौकीदारी कर रहा था कि तभी एक डीसीएम और एक छोटा हाथी आकर रुके.

गाडिय़ों में थे बदमाश

गाडिय़ां रुकते ही उसमें से आठ बदमाश निकले। उनके हाथों में तमंचे और सरिया थीं। इसके बाद इन बदमाशों ने चौकीदार धर्मपाल को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने एक-एक करके दुकानों के शटर तोड़े। फिर दुकानों के अंदर से जो भी सामान मिला वह गाडिय़ों में भर लिया। चारों दुकानों का माल समेटकर बदमाश चौकीदार को धमकाते हुए भाग गए। जिसमें लाखों रुपए का माल चोर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दुकान मालिकों ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह सामान ले गए
विजय शर्मा के अनुसार बदमाश उनकी दुकान से दस बैट्रे, पंद्रह पंखे, दस इंवर्टर दस, हीटर, बिजली का अन्य सामान ले गए। जो करीब साढ़े तीन लाख का माल था। वहीं नूर मोहम्मद की दुकान से इंर्वटर बैट्रे व अन्य सामान मिलाकर करीब करीब डेढ़ लाख का माल गया। रामभजन की दुकान से करीब पचास हजार का सामान और देवेंद्र की दुकान से करीब डेढ़ लाख का माल गया। वहीं पल्लवपुरम चौकी के दरोगा उपेंद्र मलिक ने बदमाशों के पकडऩे का दावा किया है। साथ ही माल भी बरामद करने की बात कही। इसका खुलासा करने के लिए कहा है.