-कुंदनपुर हॉल्ट के पास आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैतों ने एसी-2 डिब्बे में की लूटपाट

- एक यात्री का सिर फोड़ा, नगदी व जेवरात लेकर भागे

-आरपीएफ व जीआरपी के जवान ट्रेन में कही नहीं दिखे

रांची : पटना से हटिया आने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस (18621) में मंगलवार देर शाम जमुई से पहले कुंदनपुर हॉल्ट में भीषण डकैती हुई, इस दौरान डकैतों ने जहां यात्रियों से नगदी व जेवरात लूट लिए वहीं एक यात्री को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार देर शाम तकरीबन सवा सात बजे के करीब ट्रेन जैसे ही कुंदनपुर हाल्ट पहुंची, अचानक वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया और एसी-2 डिब्बे के खिड़की के शीशों को तोड़ते हुए। तकरीबन आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद डकैत ट्रेन के एसी-2 कंपार्टमेंट में सवार हो गए और चढ़ते ही डिब्बे में उपस्थित यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी।

हथियार के बल पर लिया कब्जे में

सभी को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हुए नगदी व जेवरात निकालने को कहा। इस दौरान डकैत धमकाते रहे कि अगर किसी ने थोड़ी भी चालाकी की तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। आधे घंटे तक कंपार्टमेंट को डकैतों ने अपने कब्जे में रखा और डरे हुए यात्रियों से नगदी व जेवरात समेत अन्य सामान लूटकर आराम से चलते बने। इस दौरान वहां कोई भी रेल पुलिस का सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचा। ट्रेन जब जमुई पहुंची तो पुलिस के लोग जानकारी लेने पहुंचे, सुरक्षा को लेकर यात्रियों के हंगामे को देखते हुए आनन-फानन में ट्रेन को जमुई से रवाना कर दिया गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री दहशत में आगे बढ़ गए। इस गाड़ी में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे।