ओलंपिक की सबसे यादगार घटना
बार्सिलोना की मेजबानी में हुए साल 1992 के ओलंपिक में जिस वक्त ब्रिटेन की टीम हिस्सा लेने गई थी, तब एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसने हर खेलप्रेमी की आखें नम कर दी थी। दिल को झकझोर कर रख देने वाली यह कहानी ब्रिटिश धावक डेरेक रेडमंड के टूटते हुए सपनो की है। बार्सिलोना ओलंपिक में हिस्सा ले रहे ब्रिटिश धावक डेरेक रेडमंड 400 मीटर की दौड़ में सेमीफाइनल तक पहुंच चुके थे। सेमीफाइनल में डेरेक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे ऐसे में सभी की नजरें डेरेक के गोल्ड मेडलिस्ट बनने की थीं।

ओलंपिक : 24 साल पहले इस एथलीट ने पिता का सहारा लेकर पूरी की थी रेस
आधे रास्ते ही गिर पड़े
वो फाइनल का दिन भी आ गया जब डेरेक अपने साथी खिलाड़ियों के साथ 400 मीटर की रेस लगाने के लिए ट्रैक पर पहुंच चुके थे। गो की आवाज सुनते ही सभी एथलीट चीते की तरह अपने लक्ष्य की तरफ दौडने लगे। रेडमंड ने भी 250 मीटर की दौड़ पूरी कर ली थी कि अचानक उनकी जांघ की एक मांसपेशी खिंच गई। इस असहनीय दर्द ने डेरेक की रफ्तार को धीमी कर दिया। डेरेक यहां पर बिल्कुल लाचार हो चुके थे। उनके विरोधी दल के धावक उन्हें मात देकर आगे निकल गए तो डेरेक दर्द के कारण ट्रैक पर गिर गए। डेरेक की ऐसी हालत को देखते हुए लोग स्टेचर थामे उनकी ओर बढ़ गए। डेरेक ने फिर भी हार नहीं मानी। वे उसी हालत में उठे और लंगडा़ते हुए फिनिशिंग लाइन की तरफ बढ़ने लगे।

पिता ने सहारा देकर पूरी कराई रेस
स्टेडियम में बैठे लोगों के दिल से तो बस डेरेक के लिए दुआ ही निकल रही थी। लेकिन इस दर्शकदीर्घा में डेरेक के पिता जिम रेडमंड भी मौजूद थे जिनसे अपने बेटे का दर्द देखा नहीं गया। और वह बेटे को सहारा देने के लिए किसी की परवाह किए बिना सीधे ट्रैक पर पहुंच गए। पिता के पास आते ही डेरेक उनके कंधे पर सिर रखकर रोने लगे थे। हालांकि जिम ने अपने बेटे के जज्बे को कम नहीं होने दिया और उसे फिनिश लाइन तक पहंचा ही दिया। डेरेक ओलिंपिक तो हार चुके थे लेकिन लोगों का दिल जीत लिया था।

ओलंपिक : 24 साल पहले इस एथलीट ने पिता का सहारा लेकर पूरी की थी रेस
फिर कभी नहीं दौड़ पाए
रेस के रिकॉर्ड की किताबों में डेरेक के नाम के आगे ‘डीएनएफ’ लिख दिया गया है जिसका मतलब होता है ‘डीड नॉट फिनिश’। क्योंकि डेरेक ने अपने पिता की सहायता से रेस को पूरा किया था। डेरेक की चोट को ठीक करने में डॉक्टर को पूरे दो साल लग गए लेकिन तब जाकर उन्हें एक और बड़ झटका लगा जब डॉक्टर्स ने कह दिया कि अब डेरेक किसी भी रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगें।

Sports News inextlive from Sports News Desk