पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर
शशि से पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है. पृथ्वीराज कपूर कपूर अपने समय के मशहूर रंगकर्मी और फ़िल्म अभिनेता रहें. इसके अलावा का भी बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम रहा है. राज कपूर हिन्दी सिनेमा जगत का वह नाम है, जो पिछले कई  दशकों से फ़िल्मी आकाश पर जगमगा रहा है और आने वाले कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकेगा. राज कपूर ने 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज़ में क्लैपर-बॉय और पृथ्वी थिएटर में एक अभिनेता के रूप में काम किया. पिता की तरह ही इन्हें भी दादा साहब फाल्के अवार्ड प्राप्त हुआ. अब इनके परिवार में तीसरा नाम शशिकपूर का जुड़ रहा है.
 
बल्देव राज चोपड़ा और यश चोपड़ा
बॉलीवुड के सबसे बड़े पुस्कार दादा साहब फल्के अवार्ड में बॉलीवुड के चोपड़ा परिवार का नाम भी शामिल हैं. इस परिवार के दो सदस्यों को यह अवार्ड मिला है. जिनमे बल्देव राज चोपड़ा और यश चोपड़ा का नाम शामिल हैं. हालांकि आज दोनों ही नाम इस दुनिया में नहीं हैं, बाजदूस इसके इनका नाम आज भी भारतीय सनेमा में बड़े नामों में गिना जाता है. बल्देव राज चोपड़ा को एक ऐसे फ़िल्मकार के रूप में याद किया जाता रहेगा, जिन्होंने पारिवारिक, सामाजिक और साफ-सुथरी फ़िल्में बनाकर बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनायी. जिससे इन्हें 1998 में हिन्दी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इन्होंने ने ‘नया दौर’, ‘वक़्त’, ‘हमराज’, ‘बाबुल’ और ‘बागवान’ जैसी फिल्मे बनाकर समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी.फिल्मकार यश चोपड़ा ने भी अपने भाई की तरह ही एक प्रसिद्ध निर्देशक रहे. इन्होंने अपने भाई बल्देवर राज चोपड़ा के साथ ही बतौर सहायक निर्देश्ाक करियर स्टार्ट किया. इसके बाद इन्होंने भी धूल का फूल, धर्मपुत्र  जैसी तमाम फिल्में बनायी. जिससे इन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से 2001 में सम्मानित किया गया.

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी और नागी रेड्डी 
इन्होंने तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देश्ाक के रूप में अपनी पहचान बनायी. इन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1974 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था. बतौर निर्देशक इन्होंने वंदे मातरम (1939) फिल्म के साथ कई और हिट फिल्में दी. इसके अलावा इनके परिवार को एक और फाल्के अवार्ड मिला है. जिसमें बोमिरेड्डी नागी रेड्डी का नाम शामिल है. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता थे. इन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1986 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था. इन्होंने ही चेन्नई में 'विजया वौहिनी स्टूडियो' की स्थापना की थी जो एशिया का सबसे बड़ा फ़िल्म स्टूडियो माना जाता है।.

लता और आशा
भारतरत्न लता मंगेशकर भारत की सबसे अनमोल गायिका हैं. उनके सुरों की आज पूरी दुनिया दीवानी है. उनकी आवाज को लेकर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी कह दिया कि इतनी सुरीली आवाज न कभी थी और न कभी होगी. आज पूरी संगीत की दुनिया उनके आगे नतमस्तक है. अपनी सुरों की क्षमता और अपनी प्रतिभा के बल पर ही उन्हें भी 1989 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही उनकी बहन आशा भोसलें को भी 2000 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है.

 

पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर
शशि से पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है. पृथ्वीराज कपूर कपूर अपने समय के मशहूर रंगकर्मी और फ़िल्म अभिनेता रहें. इसके अलावा का भी बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम रहा है. राज कपूर हिन्दी सिनेमा जगत का वह नाम है, जो पिछले कई  दशकों से फ़िल्मी आकाश पर जगमगा रहा है और आने वाले कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकेगा. राज कपूर ने 1930 के दशक में बॉम्बे टॉकीज़ में क्लैपर-बॉय और पृथ्वी थिएटर में एक अभिनेता के रूप में काम किया. पिता की तरह ही इन्हें भी दादा साहब फाल्के अवार्ड प्राप्त हुआ. अब इनके परिवार में तीसरा नाम शशिकपूर का जुड़ रहा है.

 
बल्देव राज चोपड़ा और यश चोपड़ा
बॉलीवुड के सबसे बड़े पुस्कार दादा साहब फल्के अवार्ड में बॉलीवुड के चोपड़ा परिवार का नाम भी शामिल हैं. इस परिवार के दो सदस्यों को यह अवार्ड मिला है. जिनमे बल्देव राज चोपड़ा और यश चोपड़ा का नाम शामिल हैं. हालांकि आज दोनों ही नाम इस दुनिया में नहीं हैं, बाजदूस इसके इनका नाम आज भी भारतीय सनेमा में बड़े नामों में गिना जाता है. बल्देव राज चोपड़ा को एक ऐसे फ़िल्मकार के रूप में याद किया जाता रहेगा, जिन्होंने पारिवारिक, सामाजिक और साफ-सुथरी फ़िल्में बनाकर बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बनायी. जिससे इन्हें 1998 में हिन्दी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. इन्होंने ने ‘नया दौर’, ‘वक़्त’, ‘हमराज’, ‘बाबुल’ और ‘बागवान’ जैसी फिल्मे बनाकर समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी.फिल्मकार यश चोपड़ा ने भी अपने भाई की तरह ही एक प्रसिद्ध निर्देशक रहे. इन्होंने अपने भाई बल्देव राज चोपड़ा के साथ ही बतौर सहायक निर्देश्ाक करियर स्टार्ट किया. इसके बाद इन्होंने भी धूल का फूल, धर्मपुत्र  जैसी तमाम फिल्में बनायी. जिससे इन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से 2001 में सम्मानित किया गया.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें 4 परिवार जिनके एक से अधिक सदस्यों को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड...

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी और नागी रेड्डी 
इन्होंने तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देश्ाक के रूप में अपनी पहचान बनायी. इन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1974 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था. बतौर निर्देशक इन्होंने वंदे मातरम (1939) फिल्म के साथ कई और हिट फिल्में दी. इसके अलावा इनके परिवार को एक और फाल्के अवार्ड मिला है. जिसमें बोमिरेड्डी नागी रेड्डी का नाम शामिल है. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता थे. इन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1986 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था. इन्होंने ही चेन्नई में 'विजया वौहिनी स्टूडियो' की स्थापना की थी जो एशिया का सबसे बड़ा फ़िल्म स्टूडियो माना जाता है।.


लता मंगेशकर और आशा भोंसले
भारतरत्न लता मंगेशकर भारत की सबसे अनमोल गायिका हैं. उनके सुरों की आज पूरी दुनिया दीवानी है. उनकी आवाज को लेकर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी कह दिया कि इतनी सुरीली आवाज न कभी थी और न कभी होगी. आज पूरी संगीत की दुनिया उनके आगे नतमस्तक है. अपनी सुरों की क्षमता और अपनी प्रतिभा के बल पर ही उन्हें भी 1989 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही उनकी बहन आशा भोंसले को भी 2000 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk