दो दिन से मिल रहीं धमकी
राहुल शर्मा (नेम चेंज्ड) निवासी थाना छत्ता मोबाइल कंपनी में सीनियर ऑफिसर्स की पोस्ट पर तैनात है। राहुल के मोबाइल नंबर पर दो दिन से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। राहुल ने बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति उसकी तीन साल की बेटी को किडनैप करने की बात कहता है। साथ ही आमने-सामने आने की बात कहकर राहुल को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। मोबाइल पर गालियां भी दे रहा है। इसके चलते परिजनों के होश उड़े हुए हैं। मोबाइल की रिंग बजते ही राहुल और उसके परिजन दहशत में आ जाते हैं। परिजनों में खौफ व्याप्त है। इसके चलते परिजनों ने घर से निकलना बंद कर दिया है।
हो गई पहचान
धमकी देने वाला व्यक्ति राहुल को भी सामने आने पर देख लेने की बात कह रहा है। वह लगातार फोन पर कहता है कि मैं वही शख्स हूं, जिसे तुमने नौकरी से निकलवा दिया था। साथ ही बिलिंग भी करा ली थी। हालांकि, राहुल ने उसको पहचान लिया है। राहुल का कहना है कि धमकी देने वाला फिरोजाबाद का युवक है। वह कुछ महीने पहले उसके साथ काम करता था। कुछ कारणों के चलते कंपनी ने उसे निकाल दिया था। इसके बाद राहुल ने थाना छत्ता में तहरीर दी है।

है साक्ष्य
पीडि़त आई नेक्स्ट को मिलकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। साक्ष्य के तौर पर आई नेक्स्ट के पास दोनों के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी मौजूद है।



फोन पर बेटी को किडनैप और मारने की धमकी का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाकर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
    समीर सौरभ- सीओ, छत्ता 

Report By: MD Khan