कैसा रहेगा ये साल - इस वर्ष नौकरीपेशा अच्छे तरीके से काम करेंगे। जो जातक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं, उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है और उनको नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। धार्मिक मामलों में अधिक रुचि ले सकते हैं। भोजन और नींद पर विशेष ध्यान दें। कारोबार में मंदी की संभावना है।

Born Today : Anupam Kher, Film actor

दैनिक राशिफल 7 मार्च : वृष राशि वाले... आज आपकी आय-व्यय दोनों ही गतिशील रहेंगे,लेकिन फिजूल कामों में समय और पैसा बर्बाद न करें

मेष (Aries) : आज आप भाई-बहनों के लिए धन व्यय करेंगे। दूरगामी परिणाम देखते हुए आगे बढ़ें। क्या न करें- अपनी छवि को सुधारने की कोशिशों में सफल होंगे, लेकिन काम को लेकर लापरवाही न बरतें।

वृष (Taurus) : आज आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बना रहेगा। निवेश के लिए दिन अधिक अनुकूल है। क्या न करें- फिजूल की बातों में समय और बेकार की चीजों में अपना पैसा बर्बाद न करें।

दैनिक राशिफल 7 मार्च : वृष राशि वाले... आज आपकी आय-व्यय दोनों ही गतिशील रहेंगे,लेकिन फिजूल कामों में समय और पैसा बर्बाद न करें

मिथुन (Gemini) : आज आपका मित्र आर्थिक रूप से आपकी मदद कर सकता है। बड़े खर्चों को रोकने में आप सफल रहेंगे। क्या न करें- ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपकी कार्यक्षमता पर सवाल उठे।

कर्क (Cancer) : आज आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होना आरंभ हो जाएगा। धन संबंधी मामलों में आप राहत का अनुभव करेंगे। क्या न करें- अपने काम को लेकर किसी प्रकार का समझौता न करें।

सिंह (Leo) : आज आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। वरिष्ठ व्यक्ति आपको आय बढ़ाने के कुछ गुण सिखाने में सहायक हो सकते हैं। क्या न करें- अपना काम कराने के लिए गलत रास्तों का सहारा न लें।

कन्या (Virgo) : आज आप कोई बड़ा फायदा दिलाने वाली डील कर सकते हैं। भूमि भवन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति के लिहाज से दिन बेहतर है। क्या न करें- स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह न रहें।

तुला (Libra) : आज विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम फल देने वाला रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी व सकारात्मक कार्य में लगे हैं, सफलता मिलेगी। क्या न करें- आज प्रेम प्रसंग के मामले में जल्दबाजी न दिखाएं।

दैनिक राशिफल 7 मार्च : वृष राशि वाले... आज आपकी आय-व्यय दोनों ही गतिशील रहेंगे,लेकिन फिजूल कामों में समय और पैसा बर्बाद न करें

वृश्चिक (Scorpio) : आज व्यवसाय में प्रगति होगी। नौकरी वाले लोग अपने सहयोगियों से संबंध अच्छे रखें। संबंधों में मधुरता आएगी। क्या न करें- बाहरी खान-पान से आज परहेज करें।

धनु (Sagittarius) : आज कोई नजदीकी या प्रिय व्यक्ति मानसिक शांति बनाए रखने में मददगार होगा। प्रेम-प्रसंगों के लिए दिन ठीक रहने वाला है। क्या न करें- आज संबंधों को लेकर लापरवाह न बनें।

मकर (Capricorn) : आज आपको मित्र की अच्छाइयां नजर आने लगेंगी। यदि आपका व्यापार भागीदारी में है तो मेहनत का फल जरूर मिलेगा। क्या न करें- खुद को नुकसान पहुंचाने वाली साझेदारी न करें।

कुंभ (Aquarius) : आज अचानक धन लाभ होने की संभावना बन रही है। व्यापार करने वालों को कड़ी मेहनत करने पर सफलता मिलेगी। क्या न करें- स्वार्थवश कोई फैसला न लें।

मीन (Pisces) : आपके लिए अनुकूलता बनी रहने की संभावना है। आपका संचित धन भी कम हो सकता है। क्या न करें- आज अपने लाभ के चक्कर में किसी दूसरे को नुकसान न पहुंचाएं।

बेजन दारूवाला साप्ताहिक राशिफल 3 से 9 मार्च : मीन राशि वाले... कड़े परिश्रम से छुट्टी लेने का समय है, परिवार और दोस्तों संग मौज मस्ती का मौका मिलेगा

आर्थिक राशिफल 3 से 9 मार्च : वृश्चिक राशि वाले... अपनी क्षमता से आप अच्छा धन कमा सकते हैं, समय का चक्र जल्द ही आपके अनुकूल हो रहा है

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk