महंत में 21 मामले सामने आए

शहर में डेंगू का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वेडनसडे को सबसे ज्यादा मामले महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में दर्ज किए गए, जहां 21 मरीजों में डेंगू के पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई। अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ। वीके बिहारी के मुताबिक सहारनपुर से 9, देहरादून से तीन, हरिद्वार से आठ, हिमाचल पौंटा साहिब से एक पेशेंट्स हॉस्पिटल में भर्ती हुए। हॉस्पिटल में डेंगू के पेशेंट्स की संख्या 40 तक पहुंच गई है। इनमें से चार बच्चे भी शामिल हैं। एसीएमएस के मुताबिक मलेरिया के तीन बच्चे व एक पुरुष भी भर्ती है, जबकि स्क्रब टाइफस का भी एक पेशेंट्स हॉस्पिटल में एडमिट है। इसके अलावा करीब 12 संदिग्ध डेंगू के पेशेंट्स भी हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं, जिनकी ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। इसी प्रकार से तीन पेशेंट दून व कोरोनेशन अस्पताल में भी पुष्टि हुई है।

बढ़ गई है खून की डिमांड

डेंगू, स्क्रब टाइफस व मलेरिया के लगातार बढ़ रहे पेशेंट्स की संख्या को देखते हुए शहर में ब्लड की डिमांड बढ़ गई हैं। हालांकि ब्लड बैंक ब्लड के सफिशिएंट होने की बात कह रहे हैं, लेकिन इस ही ब्लड बैंक्स ने ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने की रफ्तार भी बढ़ा दी है। दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक के अनुसार वहां से रोजाना 20-22 यूनिट डेंगू के पेशेंट्स के लिए प्लेटलेट्स की खपत हो रही है, जो एकाध दिनों पहले तक 6-7 यूनिट तक ही सीमित थी। हालांकि दून ब्लड बैंक के अनुसार फिलहाल उनके पास 90 यूनिट तक स्टॉक में प्लेटलेट्स मौजूद हैं, लेकिन बढ़ती डिमांड को देखते हुए ब्लड डोनेशन होना भी जरूरी बताया गया है। ब्लड बैंक ने रिप्लेसमेंट भी अनिवार्य कर दिया गया है। दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक हफ्तेभर के अंतर्गत तीन डोनेशन कैंप आयोजित कर रहा है, जिससे प्लेटलेट्स की शॉर्टेज को पूरा किया जा सके।