JAMSHEDPUR: रविवार की सुबह घड़ी की सूई 7.क्भ् का इशारा करती है और जमशेदपुर के मोदी पार्क में मेहमानों ने लैग ऑफ किया। तुरंत साइकिल के दीवानों का कारवां निकल पड़ा रैली के लिए। फन, फिटनेस और सेव एन्वॉयरमेंट के मैसेज के साथ 'फॉ‌र्च्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल' प्रेजेंट्स 'तिरंगा अगरबत्ती' 'दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट' की ओर से आयोजित बाइकॉथन रिलोडेड 9.0 में जमशेदपुरवासियों का जुनून सिर चढ़कर बोला। साइकिल रैली मोदी पार्क से निकलकर धतकीडीह-बेल्डीह चौक, धतकीडीह चौक, कदमा थाना, सोनेट होटल, जुस्को टाउन ऑफिस गोलचक्कर होते हुए मोदी पार्क में आकर समाप्त हुई। इससे पहले सुबह भ् बजे से ही साइक्लिंग के दीवानों की भीड़ जुट गई थी। जब रैली लौटी, तो लकी ड्रॉ अतिथियों द्वारा निकाला गया और लकी विनर्स को प्राइज देकर समानित किया गया।

दिया पॉल्यूशन फ्री का संदेश

धरती को पॉल्यूशन फ्री करने के संकल्प व संदेश के साथ रविवार की सुबह सात बजे जमशेदपुर के मोदी पार्क में हजारों लोगों ने 'फॉ‌र्च्यून रिफाइंड सोयाबीन ऑयल' प्रेजेंट्स 'तिरंगा अगरबत्ती' 'दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट' बाइकॉथन रीलोडेड 9.0' में हिस्सा लिया। चीफ गेस्ट बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी, स्पेशल गेस्ट एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य अतिथियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्या बूढ़े, क्या जवान और क्या किशोर, उमंग और उत्साह से लबरेज सभी ने इस अवेयरनेस रैली में भाग लेकर जमशेदपुर में पॉल्यूशन के खिलाफ लड़ाई में अपनी जबर्दस्त उपस्थिति दर्ज कराई। यह रेस नहीं, रैली थी, इसलिए एक साथ सभी साइकिल चलाने वालों की जीत हुई।