RANCHI: किसी भी स्टूडेंट का भविष्य बनाने में एक टीचर का अहम रोल होता है। इसलिए उन्हें रोल मॉडल के रूप में जाना जाता है। चूंकि समाज और देश को बदलने में भी उनकी अहम भूमिका होती है। ऐसे ही कई टीचर्स को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड से मंगलवार को सम्मानित करने वाला है। होटल कैपिटोल हिल में शाम 6.30 बजे से होनेवाले इस समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में जैक के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह मौजूद रहेंगे, जो समाज में बच्चों और युवाओं को एजुकेट करने वाले टीचर्स का सम्मान करेंगे। इस अवार्ड के आयोजन में संचित चौधरी, आशीर्वाद डेवलपर्स टाइटल स्पांसर हैं, जबकि को स्पांसर सोशल वर्कर कुसुम रंजीता हैं।

अवार्डी आर्गनाइजेशन

निकिता सिंह : हबीब्स हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी

अनुपमा सिन्हा : यूरो किड्स स्कूल

विश्वजीत घटक : सेंट मेरीज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

राजेश प्रसाद दत्त : दयानंद आर्या विद्या पब्लिक स्कूल

आर अजय : डिजाइन क्वेस्ट

पिंकी प्रवीणता तिग्गा : द ओरियंस स्कूल आफ एडवेंटिस्ट एजुकेशन

मादसी शाह : स्टेप बाई स्टेप स्कूल

दिलीप कुमार जायसवाल : विवेकानंद एकेडमी

सत्यपाल सिंह सिसोदिया : महावीर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस

विष्णुशंकर तिवारी : डोरंडा कॉलेज

विकास कुमार गुप्ता : टर्निग प्वाइंट

अमित प्रकाश : सफल आईएएस एकेडमी

डॉ। सुफल एक्का : डब्ल्यू जॉन मल्टी परपस स्कूल

नीरा किशोर शाहदेव : बचपन प्ले स्कूल

बी बेक : सेवेन स्टार एकेडमी

अभिषेक शेखर : सांख्य लर्निग सेंटर

इरफान आलम : मैक्स फाउंडेशन

इकबाल होरा : जीनियस किड्स स्कूल