जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा आयोजित दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 5 का रिजल्ट हाल ही में अनाउंस किया गया था। अब ऑल इंडिया प्रत्येक क्लास (5 से 12) के टॉप 3 भी डिक्लेयर कर दिए गए हैं। सीजन 5 में चार राज्यों के 42 शहरों के हजारों स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर पार्टिसिपेट किया था। 5वीं से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए कंडक्ट किए गए इस टेस्ट का उद्देश्य था मल्टीपल इंटेलिजेंस के माध्यम से स्टूडेंट्स के लिए करियर पाथ बनाना। चार सक्सेसफुल सीजंस के बाद ये आईआईटी का पांचवां सीजन था और इसमें भी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स का उत्साह पहले की तरह ही बरकरार था।

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट season 5: ये हैं पूरे भारत से चुने गए 24 विनर,जिन्‍हें मिलेगा कैश प्राइज


चेक किया अपना एप्टिट्यूड

इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को पता चलता है कि आखिर उनका इंटरेस्ट किस फील्ड में है और आगे जाकर उन्हें किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहिए। दरअसल, ज्यादातर बच्चों को लगता है कि जिस सब्जेक्ट में उनके मार्क्स अच्छे आते हैं, उन्हें उसी से रिलेटेड एरिया में आगे अपना करियर बनाना चाहिए। जबकि, किसी एरिया में जब रुझान होता है तो कोई भी इंडिविजुअल उसमें हमेशा बेहतर परफॉर्म करता है।

 

इन्हें मिलेंगे कैश प्राइजेस

ऑल इंडिया फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को कैश स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप प्रत्येक क्लास के लिए होगी। ऑल इंडिया कुल 24 पार्टिसिपेंट को यह स्कॉलरशिप उनके स्कूल में जल्द ही दी जाएगी। इस तस्वीर में जानिए उन 24 विनर्स के नाम, जो पूरे देश से चुने गए।

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट season 5: ये हैं पूरे भारत से चुने गए 24 विनर,जिन्‍हें मिलेगा कैश प्राइज

 

जल्द ही आएगा सीजन 6

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन 5 का हिस्सा बनने से अगर आप चूक गए हैं या फिर नेक्स्ट सीजन में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो www.indianIntelligencetest.com पर मिलेगी इससे जुड़ी हर अपडेट।

National News inextlive from India News Desk