-डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जीपीओ में किया इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के पटना शाखा का शुभारंभ

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से देश में नई क्रांति की शुरुआत होगी। देश में इसकी 650 शाखाओं की शुरुआत की गई है। बिहार के हर जिले में एक-एक शाखा खोली गई है। यह जानकारी डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शनिवार को जीपीओ कैंपस में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के पटना शाखा के उद्घाटन के अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि बिहार के 42 हजार गांव के एक लाख टोलों तक बैंकिंग सेवा पहुंचायी जाएगी। दिसंबर तक पेमेंट बैंक की नौ हजार शाखाएं खोली जाएगी।

बिहार में 9000 पोस्ट ऑफिस

उन्होंने कहा कि बिहार में ग्रामीण इलाकों में 3588 बैंक की शाखा और 1583 एटीएम है। बिहार में 8 करोड़ 19 लाख बैंक खाते हैं, जिसमें से पांच करोड़ 15 लाख खाते मोबाइल से जुडे़ हैं। बैंकों में 3 लाख 10 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। बिहार में नौ हजार पोस्ट ऑफिस और सोलह हजार डाक सेवक हैं। मोदी ने कहा कि इंडिया बैंक पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाक सेवा को नया स्वरूप दिया गया है। केन्द्र द्वारा इस सेवा की तकनीक पर 1200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अब लोगों को खाता खुलवाने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसके लिए घर पर डाक सेवक पहुंच जाएंगे। डाक सेवकों के वेतन में 55 फीसद की वृद्धि की गई है और उनको बकाये की एक किस्त का भुगतान भी कर दिया गया है।