-दाल के घोटालेबाजों ने कुल उत्पादन की 40 परसेंट की दिखाई खरीद

-घोटाले की जांच अभी है जारी, कई बड़े लोग जाएंगे पकड़े

BAREILLY: दाल घोटाले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। घोटालेबाजों ने 18 से 31 जनवरी तक 12,261 क्विंटल दाल खरीद दिखाई थी, जो बरेली में उड़द उत्पादन का 40 परसेंट है। कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक बरेली में 30 हजार क्विंटल दलहन का उत्पादन होता है। इससे तो कहा जा सकता है कि बरेली में उड़द दाल का अकाल पड़ जाता। घोटाले की जांच अभी जारी है और इसमें कई बड़े लोगों के नाम उजागर होंगे। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि अन्य जिलों में भी इस तरह से दाल की खरीद की गई है।

जमीन नहीं लेकिन बना िदया किसान

तहसीलदारों ने एडीएम फाइनेंस को जांच रिपोर्ट दी है, उसमें सामने आया है कि जो फर्जी किसान तैयार किए हैं, उन किसानों के पास जमीन भी नहीं है। किसानों ने बताया कि वह उड़द पैदा कहां से करते। क्योंकि उनके पास जमीन ही नहीं है। यही नहीं घोटालेबाजों ने एक ही परिवार के कई लोगों को अलग-अलग किसान बना दिया, जबकि उनके घर में एक ही शख्स के नाम खेती है। अब जांच टीमें उन सभी 527 लोगों का रिकार्ड खंगालेगी, जिन्हें फर्जी किसान बनाकर दाल खरीद दिखायी गई है।