विजाड्र्स से भिड़ेगी राइनोज

स्पोट््र्स कॉलेज के ध्यानचंद स्टेडियम में आज मेजबान यूपी विजाड्र्स अपने होम ग्राउंड पर पहला और एचआईएल का तीसरा मैच खेलेगीयहां पर उसका मुकाबला रांची राइनोज से होना हैमेजबान यूपी ने अपने पहले मुकाबले में रांची राइनोज को उसके ही होम ग्राउंड रांची में हरा इस सीजन में जीत के साथ आगाज किया थाइससे यूपी विजाडर्स का कांफीडेंस दोगुना हैदो मैच खेल चुकी यूपी विजाडर्स की टीम ने इस सीजन में अभी एक भी मैच नहीं हारी हैयूपी विजाड्र्स ने दूसरे मुकाबले में मुम्बई मैजीशियंस को हराया

जमकर बहाया पसीना

शुक्रवार को दोनों टीमों ने ही स्पोट्र्स कॉलेज में बिछे टर्फ पर प्रैक्टिस कीदो से चार जहां मेजबान यूपी विजाड्र्स के खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया वहीं इसके बाद रांची राइनोज ने भी प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ी हैयूपी विजाड्र्स में इस बार दो न्यूजीलैंड के और एक इंग्लैंड के खिलाड़ी को शामिल किया गया हैवहीं झांसी के तुषार खांडेकर और लखनऊ के सिद्धार्थ शंकर टीम में मौजूद हैवहीं रांची रायनोज के पास मौका होगा अपनी पिछली हार का बदला लेने कावह यहां पर अपने घर में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगीरांची राइनोज ने भी अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे एक ही जीत मिली है

यूपी के हौसले बुलंद

दो मैच खेल चुके मेजबान यूपी विजाड्र्स के अब तक दस प्वाइंट हैवहीं रांची राइनोज के अब तक छह प्वाइंट हैंयूपी विजाडर्स ने दो मैच खेले और दोनों में जीत दर्ज कीरांची राइनोज ने दो मैच खेले जिसमें एक में जीत दर्ज की और एक में हार का सामना करना पड़ा

क्या कहते हैं अधिकारी

टीम पूरी तरह से तैयार हैयूपी से हमें एक शिकस्त मिल चुकी हैलेकिन यहां पर हम कोई गलती नहीं करेंगे

- मनदीप

कैप्टन रांची राइनोज

 

शनिवार को अपने होम ग्राउंड में मैच खेलने के लिए हम लोग बेकरार हैहम पॉजीटिव एटीट्यूट के साथ शुरुआत करेंगेउम्मीद है कि रांची राइनोज के सामने एक बार फिर हम शानदार प्रदर्शन करेंगेइससे पहले जीत दर्ज करने के बाजवूद हम मुकाबले में कोई कोताही नहीं बरत सकेंगे

- वी रघुनाथ

कैप्टन, यूपी विजाड्र्स