जर्जर सड़क ने ली जान, ठेकेदार और इंजीनियर पर मुकदमा

बंथरा में मृतक के बेटे ने दर्ज करायी एफआईआर

-दो घंटे तक बाडी को सड़क पर रख लगाया जाम

LUCKNOW : खराब सड़क की वजह से एक अधेड़ की जान जाने के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने का अनोखा मामला सामने आया है। बंथरा थानान्तर्गत कमलापुर-बिजनौर मार्ग पर जानलेवा हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन नामजदगी नहीं की है। बता दें कि यह सड़क पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है और अक्सर हादसों का सबब बनती रहती है। इस बाबत स्थानीय नागरिकों की शिकायत के बाद भी ठीक करने में विभाग रुचि नहीं दर्शा रहा है। शुक्रवार को हादसे के बाद नागरिकों का आक्रोश फूट पड़ा और बाडी को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया व मुआवजे की मांग करने लगे। दो घंटे के बाद अधिशासी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद जाम छूटा।

सीआरपीएफ कैंप जा रहे थे

पुलिस के मुताबिक, बंथरा निवासी महेश सुबह आठ बजे दूध देने बिजनौर रोड स्थित सीआरपीएफ कैंप जा रहे थे। रास्ते में कमलापुर-बिजनौर मार्ग पर पड़ने वाली एक पुलिया की सड़क खराब होने से साइकिल चला रहे महेश का संतुलन बिगड़ा, और पीछे से आ रहे नगरीय परिवहन निगम की बस ने उन्हें रौंद डाला। इससे नाराज होकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने वहां प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज परिजन पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। महेश के पुत्र शिवकुमार ने बताया कि ठेकेदार ने पिछले 25 दिन से पुलिया का रास्ता ड्रम लगाकर रोक रखा है। साइड से जो रास्ता दिया गया है, वह भी क्षतिग्रस्त है। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिशासी अभियंता और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली हालांकि उनके नामों का जिक्र नहीं किया गया है। परिजनों के मुताबिक पुलिया के निर्माण की जिम्मेदारी अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड-2 के जिम्मे थी।