- राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटेल ने सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों संग की बैठक, दिया अल्टीमेटम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल ने 30 सितम्बर तक शहर की सड़कों की मरम्मत कराकर उसे पूरी तरह गढ्डामुक्त कराये जाने का निर्देश लोनिवि के अभियंताओं को दिया है। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि दशहरा के दौरान सड़क के कारण जनसामान्य को किसी भी प्रकार की समस्या कत्तई नही होनी चाहिये।

हर हाल में हो काम

राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटेल मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लंका-सिगरा-रथयात्रा कचहरी-लंका, कचहरी-सारनाथ, लहरतारा-कैण्ट-पुराना जीटी रोड-राजघाट पुल तक, सर्किट हाउस-मैदागिन-मदनपुरा- लंका, काशी स्टेशन-आदमपुर-मैदागिन एवं लहरतारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ की सड़क के मरम्मत कार्य को युद्वस्तर पर प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कैण्ट-लंका, छित्तूपुर-टिकरी, लंका-नरिया, सुसुवाही-करौदी के निर्मित सड़कों की डीएम द्वारा कराई गई जांच में खराब गुणवत्ता पाये जाने की शिकायत पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ठेकेदार को नोटिस देकर इन खराब सड़कों को एक सप्ताह के अन्दर मानक के अनुरूप फिर से बनाने का आदेश दिया। उन्होंने निर्माण के बाद फिर से गुणवत्ता जांच कर गड़गड़ी मिलने पर दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है। मंत्री ने नगर आयुक्त को भी निर्देशित किया कि सड़कों को अभियान चलाकर दशहरा से पूर्व हर हालत में दुरूस्त कराएं। बैठक में उपाध्यक्ष वीडीए पीसी श्रीवास्तव, नगर आयुक्त डॉ हरि प्रताप शाही सहित लोनिवि के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता मौजूद थे।