-शहर में बारिश से कई जगह खराब हुई सड़कों के धंसने का शुरू हुआ सिलसिला

-गिरजाघर, सिगरा और बेनियाबाग में सड़कें बनीं जानलेवा, road के बैठ जाने से कई फीट हुआ गहरा गढ्डा

VARANASI

अगर आप शहर की सड़क पर चल रहे हैं तो अपने रिस्क पर चलियेगा क्योंकि हो सकता है कि आपको सड़क से सीधे पाताल लोक के दर्शन हो जाये। जी हां, अपने शहर की सड़कें तेजी से धंस रही हैं। ये हाल किसी एक सड़क का नहीं है बल्कि कई जगहों पर रोड के अचानक धंस जाने से राहगीरों को इस पर चलना खतरे से कम नहीं है। इसके बाद भी इन बेहाल सड़कों को चलने माफिक बनाने के लिए संबंधित विभाग आगे नहीं आ रहा है।

हो चुके हैं हादसे भी

शहर की सड़कों के धंसने का ये कोई पहला वाकया नहीं है। इससे पहले भी हर साल बरसात में सिटी की कई सड़कें बैठ चुकी हैं। दो महीने पहले ही सिगरा में एक बाइक शोरूम के सामने सड़क के अचानक बैठ जाने से बने गढ्डे में एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया था। ठीक होने के बाद उसने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत भी की थी। इसके बाद भी इस सड़क को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका नतीजा हुआ कि मंगलवार की सुबह ये सड़क एक बार फिर बैठ गई और उस पर बीचों बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। इसके अलावा गिरजाघर और बेनियाबाग में भी सड़क के धंस जाने से लोगों के इस पर चलने के दौरान हादसे का अंदेशा बढ़ गया है।

नियम कानून मानते तो न होता ऐसा

- सड़कों को बनाते वक्त नियमों की अनदेखी होती है।

-सिटी में जो सड़कें धंसी हैं उन पर बीते दो साल के अंदर खोदाई हुई थी।

-बड़ी सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों पर काम खत्म होने के बाद सिर्फ मिट्टी से कवर किया गया।

-जबकि सड़क खोदने के बाद उसे बालू व गिट्टी की मोटी लेयर से कवर करने का नियम है।

- इसके अलावा कच्ची सड़क को बनाने के बाद उसे कम से कम दो महीने सेट होने के लिए छोड़ना होता है।

-इस दौरान सड़क पर पानी से कई दिनों तक छिड़काव किया जाता है ताकि मिट्टी बैठ जाए।

- लेकिन इन नियमों को ताख पर रखकर सड़कें बना दी गई।

- जिसके कारण अब ये सड़कें धंसने लगी हैं।

- प्रेजेंट टाइम में बेनियाबाग, कबीरचौरा, सिगरा और गिरजाघर चौराहे पर सड़कें बैठ चुकी हैं।

प्रशासन को चाहिए कि जो सड़कें बार बार धंस रही हैं उनकी लिस्टिंग कर उन्हें प्रॉपर वे ठीक कराया जाए ताकि ये प्रॉब्लम हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

अंकित सेठ, दशाश्वमेध

सड़कों के धंसने की मेन वजह लापरवाही है। काम में हुए गड़बड़झाले के चलते ऐसा हो रहा है। इसलिए बनाई गई सड़कों की जांच होनी चाहिए।

दीपक वाही, चौक

सड़कों को दुरुस्त करने के दौरान अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। औचक निरीक्षण कर सड़क निर्माण की जांच की जायेगी। जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।

विजय किरन आनंद, डीएम