-सावन शुरू होने में बचे हैं चंद घंटे, अब तक नहीं हुई कांवरियां रूट की मरम्मत

-हर मार्ग की हालत बेहद खराब

-नंगे पैर बाबा के दरबार जाने वाले भक्तों को गढ्डों, गिट्टी, कीचड़ से गुजरना होगा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के सबसे बड़े पर्व सावन की शुरुआत होने में चंद घंटे बचे हैं। इसके साथ ही पूरी काशी केशरिया रंग में रंग जाएगी। हर ओर बोल बम के शोर संग कांवरियों की भीड़ से शहर गुलजार हो जाएगा। नंगे पैर लम्बी दूरी तय करके काशी विश्वनाथ के दर्शन की तैयारी भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी।

लेकिन प्रशासन अभी तक आराम फरमा रहा है। जिस मार्ग से कांवरिया बाबा दरबार तक पहुंचेंगे उनकी खस्ता हालत को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया है। इसकी वजह से कांवरियों को गढ्डों, गिट्टी, और कीचड़ का सामना करना पड़ेगा।

सात मार्ग और सब बेहाल

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक कांवरियों के पहुंचने के लिए कुल सात मार्ग निर्धारित हैं। इन रास्तों पर सुरक्षा से लेकर अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए मीटिंग और अधिकारियों के दौरे हर साल काफी पहले से शुरू हो जाते हैं लेकिन इस बार 20 जुलाई से शुरू होने वाले सावन को लेकर प्रशासनिक अमले में कोई हलचल नहीं है। जिसका नतीजा है कि कांवरियां रूट की अधिकांश सड़के खस्ताहाल हैं।

सड़कों का हाल बेहाल

- महमूरगंज पुलिस चौकी से महमूरगंज तिराहे तक गढ्डे हैं

- महमूरगंज-रथयात्रा रोड जगह-जगह जलजमाव है और गिट्टी उखड़ी हुई है

- पुरानापुल-कज्जापुरा मार्ग पर भीषण गंदगी

- भदऊ चुंगी मार्ग घुटने भर पानी भरा है और सड़क दुर्दसाग्रस्त है

- लंका-सामनेघाट और करौंदी मार्ग पर गढ्डों की वजह से दो कदम चलना मुश्किल है

- पाण्डेयपुर से पुलिस लाइन मार्ग पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है

- लालपुर मार्ग पर इतने बड़े गढ्डे हैं कि छोटी-मोटी गाड़ी उसमें समा जाए

इन रास्तों से गुजरेंगे कावंरियां

-इलाहाबाद-बनारस मार्ग

इस मार्ग से आने वाले कांवरियां कछवा, मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनिया, मंडुवाडीह, लहरतारा होते हुए शहर में दाखिल होंगे

- गाजीपुर-आशापुर मार्ग

पुरानापुल, कज्जाकपुरा, भदऊं चुंगी, राजघाट, विशेश्वरगंज, कोतवाली, मैदागिन होते हुए कांवरियां विश्वनाथ मंदिर जायेंगे

- जौनपुर-बनारस मार्ग

बाबतपुर, तरना, गिलटबाजार, भोजूबीर, अंधरापुल, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन से मंदिर जायेंगे

- आजमगढ़-बनारस मार्ग

बाबा के भक्त चोलापुर, लालपुर, पाण्डेयपुर, हुकुलगंज, चौकाघाट्र तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए विश्वनाथ मंदिर जाएंगे

-चंदौली-बनारस मार्ग

- राजघाट, भदऊं चुंगी, विशेश्वरगंज, कोतवाली, मैदागिन होते हुए मंदिर पहुंचा जा सकता है

- मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग

- सुसवाही, करौंदी, नरिया, बीएचयू गेट, अस्सी, सोनारपुरा, गोदौलिया होते हुए विश्वनाथ मंदिर जाना होगा

-भदोही-बनारस मार्ग

- कपसेठी, जंसा, लोहता, चांदपुर चौराहा, मंडुवाडीह, महमूरगंज, रथयात्रा, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाना होगा