- प्रभावित ग्रामीणों में दहशत

GOLA BAZAR: पिछले चार दिनों से हो रही मानसूनी बरसात के चलते सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे क्षेत्र के तटवर्ती कटान प्रभावित गांवों के ग्रामीण डरे हुए हैं। वहीं, इस संबंध में प्रशासन के उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

कहीं आ ना जाए बर्बादी

ब्लॉक के बारानगर मल्लाह टोली, तीरागांव, रामामऊ, तुर्कवलिया, नरहन, मदरहा आदि तटवर्ती गांव में सरयू का जलस्तर बढ़ने से कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है। कटान की जद में इन गांवों के कई रिहायशी मकान आ गए हैं। बारानगर मल्लाह टोले के निवासी छोटेलाल, रामकवल, रतनलाल, रामआसरे, फूलचंद, मोहन, बालेश्वर, राजबली आदि के मकानों और खेतों पर कटान जारी है। इधर तुर्कवलिया के रामकोमल यादव, रामपियारे यादव, नंदू यादव, रामनवल, चंद्रभान, चुन्नू, रामअधार के बोए गए खेत में भी कटान हो रही है। रामामऊ गांव के बृजराज यादव, राजकुमार यादव, रामकवल यादव, रामकिसुन यादव के मकान भी खतरे की जद में हैं। लगातार बढ़ रहे पानी से ग्रामीणों की आखों से नींद गायब है। रामामऊ में हो रही कटान का मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शिवचंद यादव ने उपजिलाधिकारी नलिनीकांत सिंह से बात की। इस पर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल और कानूनगो से मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। इस रिपोर्ट को बाढ़ खंड सिचाईं विभाग को सौंपकर समस्या के स्थायी हल का प्रयास किया जाएगा।