सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म

हाल ही में चाइना में IMDB द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि साल 2017 में भारत की तरफ से चाइना में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने कमाई के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। बता दें कि भारत के बड़े पर्दों पर यह फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। देशभर में सफलता हासिल करने के बाद इस फिल्म को 2017 में चाइना के बड़े पर्दों पर भी रिलीज करने का फैसला किया गया था।

विश्वभर में फिल्म की कमाई

फिल्म विश्वभर में अब तक 2000 करोड़ रुपये की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है। इसी के साथ यह फिल्म भारत की ओर से अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। बता दें कि यह फिल्म भारत और चाइना के अलावा यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम में भी जबरदस्त हिट हुई थी।

फिल्म पहलवान के जीवन पर आधारित

गौरतलब है कि फिल्म हरियाणा के एक पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 374 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk