-ऑटो-वैन में ठूंसकर स्कूल ले जाएगे बच्चे, 39 वाहनों पर कार्रवाई

-न तो बसों और न ही ऑटो-वैन ड्राइवर के पास थे डीएल

BAREILLY: स्कूल ओपन के साथ ही बच्चों का खतरे भरा सफर भी शुरू हो गया है। तीन सीट क्षमता के ऑटो में 10 बच्चे तो 7 सीट क्षमता के वैन में 15 से 16 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर ड्राइवर बैठाए हुए थे। मजबूरी में बच्चे भी मुश्किल में बैठने को मजबूर थे। अफसोस, स्कूल व्हीकल्स में ओवरलोडिंग पर आरटीओ आंखों पर पट्टी बांधे बैठे रहे। ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की तो कंडम वाहनों में बच्चे बैठे मिले। यही नहीं अनट्रेंड ड्राइवर स्कूल व्हीकल चलाते हुए मिले, जिनके वाहन चलाने के लिए अधिकृत ही नहीं थे।

ऑटो सीज, 38 का चालान

ट्रैफिक पुलिस ने मंडे को चौकी चौराहा, सैटेलाइट, सत्यप्रकाश पार्क और डेलापीर तिराहा पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की तो सारी हकीकत सामने आ गई। पुलिस ने 38 वाहनों के चालान किए और 1 ऑटो को सीज किया गया। हालांकि कुछ दिनों पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह की मीटिंग में डीएम के निर्देश के बावजूद भी आरटीओ की ओर से कोई भी चेकिंग नहीं की गई।

ट्रैफिक पुलिस ने िकया चालान

-6 स्कूल बसों के चालान ड्राइवर के पास कॉमर्शियल व्हीकल का लाइसेंस नहीं था

-8 वैन के चालान किए गए, जिसमें 6 के पास डीएल नहीं था तो दो में बच्चे क्षमता से अधिक थे

-22 ऑटो के चालान किए गए। क्योंकि अधिकतर ऑटो में जाली नहीं थी, ऑटो में बच्चे क्षमता से अधिक थे और डीएल भी नहीं थी