कूल नेचर पड़ सकता है भारी

शाट्र्स, हॉफ टी-शर्ट या स्लीवलेस पहनकर घूमना आपके कूल नेचन की ओर जरूर इशारा करता होगा लेकिन इस सीजन में यह थिंकिंग खतरनाक साबित हो सकती है। हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़े और ऑफिसर्स तो फिलहाल यही कह रहे हैं कि पूरे बदन के कपड़े न पहनना डेंगू को दावत देने के बराबर है। अब तक जितने भी पेशेंट सामने आए हैं उनमें से अस्सी फीसदी की एज चालीस साल से कम है। ऐसे में इस फैशन से क्रिएट होने वाली लापरवाही का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

आखिर इनको ही मच्छर क्यों काट रहे हैं

ऐसा नहीं है कि डेंगू के मच्छर की दुश्मनी केवल यंगस्टर्स से हो। वह किसी को भी काट सकते हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि उनके अधिकतर पेशेंट्स इतनी कम एज के कैसे हैं। एग्जाम्पल के तौर पर पंजाबी कालोनी की आशा (11), मटियारा के रानू (15), जमईपुर के प्रदीप मिश्रा (21), आलोपीबाग का आलोक मिश्रा (22), मीरापुर के राहुल पांडेय (33) कसारी-मसारी के मो। आसिफ (35) हों। सिटी के लगभग 30 पेशेंट्स में ऐसे और भी कई हैं। जवाब में डॉक्टर्स कहते हैं कि लोगों में इस सीजन में हल्के कपड़े पहनने का चलन है और यही रीजन है कि वह आसानी से मच्छरों के डंक का शिकार हो रहे हैं.

एडीज मच्छर अपनी आदत से है मजबूर

डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर फिलहाल अपनी डे टाइम बाइट की आदत से मजबूर है। बचाव करना आपका फर्ज है। लोगों का अपना शिकार बनाने का एडीज का बेस्ट टाइम सनराइज से दो घंटे बाद और सनसेट से दो घंटे पहले का होता है। इस दौरान अगर लोग हाथ और पैरों को पूरी तरह कपड़ों से ढंककर रखें तो बेहतर होगा। डॉक्टरों के मुताबिक दिन के उजाल में काटना इस मच्छर का नेचर है। जैसे मलेरिया का एनाफिलीज मच्छर अपने नेचर के अनुसार रात में काटता है. 

फिट दिखना भी जरूरी है

फैशन के इस दौर में दिखावे का चलन है। ब्वॉयज जहां खुद को फिट दिखाने के लिए शाट्र्स का अधिक यूज करते हैं वहीं गल्र्स स्लीवलेस पहनने में ज्यादा इंट्रेस्टेड होती हैं। जिसके चलते यह लोग जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डेली जिम में घंटों पसीना बहाने वाले राहुल कहते हैं कि अब बॉडी बनाई है तो इसे दिखाना भी जरूरी है। वह यह भी मानते हैं कि अगर अवेयर रहा जाए तो खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है.

Health department  करेगा aware


सिटी में डेंगू के बढ़ते केसेज को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट जल्द ही अवेयरनेस अभियान चलाने जा रहा है। गली-मोहल्लों से लेकर स्पेशली स्कूल-कॉलेजों में यंगस्टर्स से अवेयर रहने की अपील की जाएगी। इस दौरान पूरे बदन के कपड़े पहनने की जरूरत पर ध्यान दिया जाएगा। ऑफिसर्स के अनुसार डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को कूलर और गमलों में भरे पानी से बचने की सलाह भी दी जाएगी.