रेडक्लिफ को 11 साल की एज में ही 'हैरी पॉटर' सीरीज की फर्स्ट फिल्म रिलीज होने के साथ ही पॉप्युलेरिटी मिल गई थी. रेडक्लिफ का कहना है की वो फिल्म के सेट पर ही रहना पसंद करते हैं. दूसरे स्टार्स की तरह वो प्रीमियर पार्टियों को इंर्पोटेंस नहीं देते बल्कि दिन के कम से कम 12 घंटे फिल्म के सेट पर ही गुजारना चाहते हैं. रेडक्लिफ का कहना है कि वह एक्टिंग पर जितना कंसंट्रेट करेंगे उनका करियर उतना ही अच्छा होता जाएगा.

यही वजह है कि डेनियल रेडक्लिफ जो अपनी नेक्स्ट फिल्म 'टोक्यो वाइस' में जनर्लिस्ट जेक एडीलस्टेन का रोल प्ले करने वाले हैं पूरी तरह अपने करेक्टर में डूब जाना चाहते हैं. शायद इसकी एक वजह ये भी हो की वो जल्द से जल्द हैरी पॉटर की आइडेंटिटी से बाहर आना चाहते हों.

रेडक्लिफ को जनर्लिस्ट एडीलस्टेन के करेक्टर के लिए फिल्म में लिया गया है, जो कि राइटर की बॉयोग्राफी 'टोक्यो वाइस : एन अमेरिकन रिपोर्टर आन द पुलिस बीट इन जापान' पर बेस्ड  है. फिल्म की स्टोरी टोक्यो मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रेस क्लब के मेंबर एक अमेरिकी सिटीजन के एक्सपीयरेंस के चारों ओर घूम रही है, जो एक करप्शन केस को डिस्क्लोज करता है और याकुजा ग्रुप के ओनर गोटो तादामासा के टैरर को खत्म करने में हेल्प करता है. 'टोक्यो वाइस' की शूटिंग नेक्स्ट मंथ स्टार्ट होगी.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk