PRAYAGRAJ: दारागंज थाना क्षेत्र में 27 फरवरी को रिक्की उर्फ रितेश की हत्या के आरोपित संजय उर्फ बल्ला की नैनी जेल में के बाद शव घर पहुंचा तो गुरुवार को उसके परिजन आक्रोशित हो गए। नाराज लोगों ने रिक्की के घर पर चढ़ कर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया। रिक्की की मां की तहरीर पर मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जेल में इलाज के दौरान हुई थी मौत

थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क निवासी रिक्की उर्फ रितेश और संजय उर्फ बल्ला दोनों पड़ोसी थे। बताते हैं कि 27 फरवरी को रिक्की की हत्या हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसी संजय उर्फ बल्ला सहित अन्य को नामजद किया था। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया था। तबियत खराब होने के कारण नैनी जेल अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को शव घर पहुंचा तो उसके परिजन आक्रोशित हो गए। आरोप है कि आक्रोशित उसके परिजनों ने रिक्की के घर पर धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की। रिक्की की मां ने संजय की दो बहनों सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।